
CG NEWS: छत्तीसगढ़ के कोरबा में बड़ा हादसा होने से टल गया।हवाई पट्टी पर उतरते ही विमान हिचकोले खाने लगा। हालांकि पायलट की सूझबूझ से सुरक्षित लैंडिग हो गई।
विमान में सवार थे मंत्री और अध्यक्ष
इस विमान में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सवार थे। जो बाल-बाल बचे। रूमगरा एयर स्ट्रिप के संचालन और मेंटनेंस का जिम्मा बालको और CSEB के पास है। लिहाजा दोनों को नोटिस जारी किया गया है।
CG NEWS: अनदेखी के चलते हवाई पट्टी क्षतिग्रस्त हुई
जानकारी के मुताबिक उचित देखरेख के अभाव में हवाई पट्टी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद भी विमान को यहां उतरने की अनुमति दे दी गई। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और उन्होंने कारण जानने और जिम्मेदार लोगों की जानकारी लेने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिए हैं।
CG NEWS: कलेक्टर ने मांगा जवाब
पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉक्टर बंसीलाल महतो की धर्मपत्नी के दशगात्र में शामिल होने सभी नेता पहुंचे थे। इसी दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। कोरबा कलेक्टर ने अब बालको प्रबंधन और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है और जवाब मांगा है।
बालको के जिम्मे जिम्मेदारी
इस घटना के बाद ही बालको प्रबंधन की टीम एयर स्ट्रिप पर पहुंची, जहां बालको की ओर से एयर स्ट्रिप की साफ सफाई और मरम्मत काम शुरू किया गया। 80 के दशक में बिजली कंपनी के अधिकारियों और विदेशी इंजीनियरों की आवाजाही चार्टर प्लेन से होती थी। इसके लिए बालको ने हवाई पट्टी बनाई थी। प्लांट बनने के बाद बिजली कंपनी को हवाई पट्टी की उपयोगिता नहीं रही। बालको प्लांट का विस्तार प्रोजेक्ट शुरू होने पर बालको प्रबंधन ने इसे अपने उपयोग में लेना शुरू कर दिया। इसका संचालन बालको CSEB के साथ करता है।