Contents
द्रौपदी मुर्मू ने जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
CG NEWS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन जगन्नाथ मंदिर पहुंची जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की प्रार्थना की जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रायपुर में AIIMS और NIT के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं.
CG NEWS: राष्ट्रपति ने टॉपर्स को गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भिलाई आईआईटी के दीक्षांत समारोह में 8 टॉपर्स को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि IIT भिलाई आकर मुझे गर्व हो रहा है. इस दौरान राष्ट्रपति ने गोल्ड मेडलिस्ट को बधाई दी.
CG NEWS: 31 स्टूडेंट को मिलेगा सीनेट पुरस्कार
IIT भिलाई के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने बताया कि इस बार सीनेट पुरस्कार 31 छात्रों को दिया जाएगा। 2023 बैच में 13 पीएचडी होल्डर, 11 एमएससी, 27 एमटेक, 13 बीटेक आनर्स और 123 बीटेक स्नातक शामिल हैं। जबकि 2024 बैच में 8 पीएचडी, 20 एमएससी, 19 एमटेक, 12 बीटेक आनर्स और 150 बीटेक छात्रों को डिग्री दी जाएगी।
CG NEWS: पहले दिन महंतारी वंदन की किस्त की थी कीं थी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहले दिन शुक्रवार को राष्ट्रपति ने महतारी वंदन योजना की 9वीं किस्त भी जारी की। 70 लाख महिलाओं के खाते में 651 करोड़ 37 लाख रुपए का भुगतान किया गया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से भी चर्चा की।महतारी योजना की लाभार्थी बस्तर की ममता ने उन्हें बताया कि योजना से मिले रुपयों से उन्होंने साड़ी खरीदी। राष्ट्रपति ने इस पर हंसते हुए पूछा कि सिर्फ साड़ी ही खरीदी या अपने बच्चों के लिए भी कुछ किया? वहीं अभनपुर की सत्यवती ने उन्हें बताया कि इन पैसों के मिलने से वह खुद को स्वावलंबी महसूस करती हैं।