Contents
छत्तीसगढ़ के कुम्हार का ‘जादुई’ दीया देगा 100 घंटे रोशनी
CG NEWS: छत्तीसगढ़ के एक कुम्हार ने मिट्टी के एक अनोखा दिया बनाया है और इसे नाम दिया है दिया है ‘जादुई दीया’ जो पूरे देश के खरीदारों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यह अनोखा पारंपरिक दीया बिना किसी रिफिल की जरूरत के 100 घंटे से भी ज्यादा समय तक लगातार जल सकता है।
Read More: छत्तीसगढ़ के इस जिले में शूट होगी ‘ग्राम-चिकित्सालय’
CG NEWS: कोंडागांव के कुम्हार ने बनाया जादुई दिया
राज्य के कोंडागांव जिले के कुम्हारपारा के अशोक चक्रधारी यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल करते हुए.हाथी पर चढ़ाया गया नवीनतम मिट्टी का दीया बनाया है. “इसमें तेल रखने के लिए गुंबद के आकार का पात्र है, जिसे
दीपक के आधार पर एक ट्यूब जैसे सांचे से जोड़ा जाता है जो 100 घंटे से अधिक समय तक जलता है।”
CG NEWS: ऐसे करता है काम
दीपक के निचले हिस्से में गोलाकार आधार होता है, जिसमें बत्ती लगाई जाती है। ऊपर के हिस्से में तेल भरने के लिए एक छोटी मटकी जैसा पॉट होता है जिसमें एक नलकी भी होती है। मटकीनुमा पॉट में तेलभरकर उसे दिए वाले हिस्से में फिट कर दिया जाता है। फिट करते ही मटकी से तेल दिए में गिरता है। यह दिया वैक्यूम सिस्टम पर काम करता है। नीचे दिए में एक होल होता है वो जब तक तेल से ढका होता है उपर वाले पॉट से तेल नहीं गिरता। जैस ही दिए में तेल कम होता है होल से हवाजाती है और वैक्यूम क्रिएट होता है जिससे फिर उपर के तेल पॉट से दिए में तेल भर जाता है।
CG NEWS: जादुई दिये बढ़ रही डिमांड
अशोक चक्रधारी के इस जादुई दिये की मांग बढ़ती जा रही है। वह साल उन्होंने सिर्फ 30 दिये बनाए थे लेकिन देशभर से आ रही मांग के चलते उन्हें रोजाना लगभग 100 दिये बनाने होते हैं। उनकी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 10 और साथी उनकी मदद कर रहे हैं। दिवाली के समय इन दियों की मांग और बढ़ जाती है।