Contents
हाथ में कटोरा लेकर लोगों से मांगी भीख
CG NEWS: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ अपनी दो सूत्रीय मांगों के लिए गुरुवार को गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है. धरने के 10वें दिन कर्मचारी हाथों में कटोरा लेकर सड़कों पर उतरे और लोगों से भीख मांगकर प्रदर्शन किया.
CG NEWS: कर्मचारियों का भींख मांगकर प्रदर्शन
धमतरी जिले में गुरुवार को अनोखा दृश्य दिखा जब छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी हाथों में कटोरा लेकर सड़क पर उतर गए और लोगों से भीख मांगने लगे. दिलचस्प बात यह रही कि लोगों ने उन्हें निराश नहीं किया और दरियादिली दिखाते हुए खूब पैसे लुटाए, जिससे कर्मचारियों ने अच्छा-खासा पैसा जुटा लिया. गौरतलब है पिछले 10 दिनों से गांधी मैदान में अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है. गुरुवार को कर्मचारी महासंघ ने सरकार ठेका प्रथा को बंद करने की मांग कर रहे हैं और सरकार से सीधे भुगतान करने की वकालत की है.
CG NEWS: धरने के 10वें दिन महासंघ अनोखा प्रदर्शन
कर्मचारियों ने धरने के 10वें दिन अनोखे अंदाज में गांधी मैदान से लेकर विंध्यवासिनी मंदिर तक हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगते हुए प्रदर्शन किया और दुकानदारों ने दरियादिली भी दिखाई और कर्मचारियों को 4500 रुपए धन इकट्ठा कर लिया, जिसे गांधी मैदान में एक बॉक्स में रखा गया.
CG NEWS: भीख के पैसा मुख्यमंत्री के नाम से कोष में भेजेगा महासंघ
रिपोर्ट के मुताबिक अनोखे प्रदर्शन में जमा हुए पैसे को महासंघ मुख्यमंत्री के नाम से कोष में भेजेगा. बताया जाता है सड़क पर कुल 4000 रुपए इकट्ठा हुए थे. प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष अविनाश मरोठे का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक प्लेसमेंट कर्मचारी आंदोलन में पीछे नहीं हटेगे.