CG News: छग के दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद संक्रमण फैलने की वजह से 20 मरीजों को गंभीर हालत में रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने इन मरीजों से मुलाकात कर उनकी स्थिति का जायजा लिया और डॉक्टरों से उपचार के बारे में चर्चा की।
मरीजों के मिले स्वास्थ्य मंत्री
CG News: आपको बता दें कि मामले की जांच के लिए गठित एक तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट के आधार पर दंतेवाड़ा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ गीता नेताम और अन्य एक अधिकारी पर निलंबन की कार्रवाई की संभावना जताई गई है।
जांच में जुटे अधिकारी
CG News: जानकारी के अनुसार ऑपरेशन थियेटर में सफाई व्यवस्था की अनदेखी, उपकरणों का अनुपयुक्त होना, और दीवारों में फंगस की मौजूदगी जैसी गंभीर खामियां पाई गई हैं। मंगलवार को अस्पताल में 20 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया था जिसके बाद 10 मरीजों की आंखों में संक्रमण फैल गया। आंखों में पस और खुजली की समस्या के कारण मरीजों को रायपुर और जगदलपुर रेफर करना पड़ा। जांच कमेटी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की सिफारिश की है।