रिपोर्टर, कंचन यादव
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा धान खरीदी चलो अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत आपको बता दें कि विगत 3 तारीख से लगातार कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता धरातल पर उतरकर धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री भी धान खरीदी केंद्र पहुंची जहां उन्होंने किसानों से चर्चा की और धान खरीदी का निरीक्षण किया पत्रकारों से चर्चा करते वक्त पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सीएम विष्णु देव साय पर दंज करते हुए कहा कि धान खरीदी केंद्रों में जाकर निरीक्षण करें ताकि उन्हें धरातल पर मौजूदा स्थिति का पता चले आगे उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में धान को उठवां नहीं हो रहा है साथी किसानों को टोकन मिलने में भी तकलीफ हो रही है कुछ समय बाद परिस्थितियों ऐसी होगी कि धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी पूर्णता रुक जाएगी।