Contents
राज्य के 5 लाख 11 हज़ार हितग्राहियों को लाभ
CG News: छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने राज्य के 5 लाख 11 हजार से अधिक आवासहीन परिवारों को स्वयं का पक्का मकान बनाने के लिए पहली किस्त 2044 करोड़ रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रान्सफर की। सीएम विष्णु देव साय एवं अन्य मंत्रीगण की मौजूदगी में मोर आवास-मोर अधिकार कार्यक्रम राजधानी स्थित रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ।
Read More- Ind vs Ban 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कल, क्या होगी प्लेइंग 11
2044 करोड़ की राशि ट्रांसफर
कार्यक्रम के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश के लाखों लोगों के आवास का सपना साकार हो रहा है। रोटी, कपड़ा और मकान आम आदमी की सबसे बुनियादी आवश्यकताएं हैं, लेकिन आज़ादी के कई दशक बाद भी देश के करोड़ों नागरिकों के पास स्वयं का मकान नहीं है। आवासहीन परिवारों के मकान के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पूरा किया जा रहा है।
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
CG News: हितग्राहियों के खाते में पहली किस्त की ट्रांसफर
पूरे देश में 32 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं, उनमें से लगभग 30 फीसदी आवास छत्तीसगढ़ को मिले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। इसमें किसी भी तरह की कोताही और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीएम आवास योजना में एक रुपए की भी गड़बड़ी की शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर के ऊपर कार्रवाई होगी।