Contents
करवा चौथ के दिन मिली शहादत
अंतिम विदाई में उमड़ा जन सैलाब
CG NEWS: लेह लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियो में छत्तीसगढ का लाल शहीद हो गया. उसके पार्थिव शरीर को आज दुर्ग लाया गया। पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ गृह गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया. शहीद की अंतिम विदाई में भारी जन सैलाब उमड़ा और सभी ने नम आंखों से शहीद को विदाई दी.
CG NEWS: लांस हवलदार की आंक्सीजन की कमी से गई जान
लेह-लद्दाख में लांस हवालदार उमेश साहू की की बर्फीले पहाड़ों पर ड्यूटी करने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उनका इलाज किया, लेकिन लगातार शरीर में ऑक्सीजन की कमी के चलते 19 अक्टूबर की देर शाम दम तोड़ दिया। करवा चौथ के दिन उनकी पत्नी को शहादत की खबर मिली.
CG NEWS: 10 साल से दे रहे थे सेवा
उमेश साहू दस साल पहले आर्मी में भर्ती हुए थे। तब से वो लगातार देश की सेवा में तैनात रहे। गांव के लोगों के मुताबिक उमेश बड़े ही मिलनसार स्वाभाव के थे। जब भी वो छुट्टियों में गांव आते युवा उनसे सेना में जाने की जानकारी लिया करते। ग्रामीणों ने बताया शहीद उमेश कुमार साहू मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। कुछ वर्षों में ही वो अपने बड़े भाई, अपनी मां को खोने के बाद बीते जून माह में अपने छोटे भाई को खोया था। भाई के दशगात्र के बाद वो ड्यूटी पर जाने वाले थे, लेकिन घर पर पिता की तबीयत खराब होने से उनको छुट्टी बढ़ानी पड़ी।