
CG News: सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक,नई औद्योगिक नीति और तीर्थ दर्शन योजना को मिली मंजूरी
CG News: खबर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हैं जहां छग कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में संपन्न हुई। जिसमें राज्य के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें नई औद्योगिक नीति 2024-29 को मंजूरी। तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत और नगरीय निकाय चुनावों में OBC आरक्षण जैसे अहम फैसले शामिल हैं।
बैठक में डिप्टी सीएम अरूण साव भी रहे मौजूद

CG News: आपको बतादें कि बैठक के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने जानकारी दी कि त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में OBC को आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है लेकिन किसी भी निकाय में आरक्षण की सीमा अधिकतम 50 प्रतिशत तक ही तय की गई है।
छग की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-29 को मंजूरी
CG News: इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-29 को मंजूरी दी है। यह नीति 1 नवंबर 2024 से 31 अक्टूबर 2029 तक प्रभावी रहेगी जिसका उद्देश्य राज्य के औद्योगिक विकास को और गति देना है। इस नीति के साथ ही “अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन 2047” के प्रारूप को भी मंजूरी दी गई। जो राज्य के दीर्घकालिक विकास का रोडमैप होगा।

वृद्ध और दिव्यांग नागरिकों को सरकार कराएगी तीर्थ दर्शन
CG News: राज्य के वृद्ध और दिव्यांग नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत भी एक प्रमुख निर्णय रहा। इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, विधवा और परित्यक्त महिलाओं को राज्य के बाहर स्थित धार्मिक स्थलों की निशुल्क यात्रा का अवसर मिलेगा। इस योजना के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।

शिक्षा के क्षेत्र में छग सरकार की नई पहल
CG News: शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ा कदम उठाते हुए राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने का निर्णय लिया गया है। इससे छत्तीसगढ़ के तकनीकी शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त और लचीली शिक्षा प्रणाली के साथ-साथ शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध होंगे, जिससे राज्य के उद्योगों को कुशल कार्यबल प्राप्त होगा। इन निर्णयों के साथ राज्य सरकार ने अपने विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।