CM साय के एक कॉल ने बढ़ाया बेटी निशा का हौसला
किलिमंजारो फतह की राह हुई आसान

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के ऑटो चालक की बेटी निशा यादव के किलिमंजारो फतह के सपने को सीएम विष्णु देव साय ने नई उड़ान दी है.सीएम साय ने बेटी निशा को कॉल कर हर संभव मदद का भरोषा दिलाया है.
CG NEWS: सीएम साय ने बेटी का बढ़ाया हौसला
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रहने वाली निशा यादव का सपना है कि वो मिशन माउंट किलिमंजारो चढ़ना है, बेटी के सपने को उड़ान भरने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने पंख दिए है सीएम साय ने बेटी निशा को फोन कर हौसला बढ़ाया.
CG NEWS: मैं सीएम बोल रहा हूं
बेटा मैं विष्णु देव साय बोल रहा हूं. निशा ने कहा आप सच में मुख्यमंत्री बोल रहे हैं, उसे यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन जब मुख्यमंत्री ने पूरी बात बताई और कहा कि आप अपने लक्ष्य पर फोकस करें. छत्तीसगढ़ के हर एक बेटी का सपना पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है. छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री के आश्वासन को सुनकर निशा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. निशा को इस बात पर भी यकीन करना पड़ा मुश्किल हो रहा था कि बिना किसी आवेदन या आग्रह के मुख्यमंत्री ने उनका सपना पूरा करने की पहल की है.
CG NEWS: सीएम से बात कर बेटी का बढ़ा हौसला
निशा ने मुख्यमंत्री को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस की चढ़ाई के दौरान आई चुनौतियों के बारे में बताया. निशा ने बताया कि पर्वत की यात्राएं रोमांच से भर देती हैं. पर्वतों की चोटी पर तिरंगा फहराना गर्व से भर देता है. निशा ने आगे बताया कि अब अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को फतह करना चाहती हैं और उनका अंतिम लक्ष्य माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने का है.
CG NEWS: छत्तीसगढ़ को अपनी बेटियों पर गर्व-सीएम
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अपनी बेटियों पर गर्व है. हम चाहेंगे कि छत्तीसगढ़ की बेटी माउंट एवरेस्ट पर भी तिरंगा फहराए. उन्होंने कहा कि आर्थिक हालात से हौसले पस्त नहीं होते. उन्होंने निशा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका आत्मविश्वास और जुनून जरूर आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचाएगी.
Read More https://www.youtube.com/watch?v=7LTbq8mzIkA
