Contents
4 से 6 नवंबर तक लगेगा मेला
बॉलीवुड सिंगर शान-नीति मोहन देंगे परफॉर्मेंस
CG NEWS: छत्तीसगढ़ में इस बार 1 नवंबर को राज्योत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा, बल्कि 4 से 6 नवंबर तक राज्योत्सव मेला नवा रायपुर में होगा।
CG NEWS: छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर को नहीं होगा सेलिब्रेशन
छत्तीसगढ़ में इस बार 1 नवंबर को राज्योत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा, बल्कि 4 से 6 नवंबर तक राज्योत्सव मेला नवा रायपुर में होगा।उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 6 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। वे अंतिम दिन अलंकरण समारोह में शामिल होंगे।
CG NEWS: दीपोत्सव के साथ मनाएं राज्योत्सव-सीएम
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव आएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, सभी शहरों और गांव की जनता एक नवंबर की शाम अपने घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव के साथ-साथ राज्योत्सव भी मनाएं।राज्योत्सव पर नवा रायपुर अटलनगर में साय सरकार की तरफ से 10 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। सरकार रियायती दरों पर आम लोगों के लिए राज्योत्सव तक जाने बस की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
CG NEWS: ये सिंगर देंगे परफॉरमेंस
संस्कृति संध्या में बॉलीवुड के सिंगर शान, नीति मोहन, इंडियन आइडल विनर पवनदीप और अरुनिदिता परफॉर्मेंस देंगे। इससे पहले भी राज्योत्सव में शान और नीति परफॉर्म कर चुके हैं।
CG NEWS: विभागों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी
राज्योत्सव स्थल पर कई विभागों की तरफ से प्रमुख विभागीय योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। निजी संस्थानों और पीएसयू संस्थानों के लिए भी हैंगर बनाया जाएगा। कृषि और जल संसाधन विभाग भी प्रदर्शनी लगाएगी। प्रदर्शनी में विभागों की नई योजनाएं प्रमुखता से दिखाए जाएंगे।
CG NEWS: राज्योत्सव का नाम बदला गया
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवंबर 2000 को हुआ था। हर साल इसी दिन राज्योत्सव मनाया जाता है। इस बार ‘अमृतकाल- छत्तीसगढ़ विजन @2047’ नाम के इस कार्यक्रम में कई तरह के स्टॉल लगेंगे। प्रदेश सरकार ने एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है। इसमें बताया गया है कि 2047 तक कैसे प्रदेश में विकास के काम होंगे।