CG NEWS: बीजापुर में गुरुवार को आयोजित हुई प्रेस वार्ता में विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य ठेकेदारी प्रथा से हो। विधायक ने कहा कि वर्तमान में बीजापुर जिले की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य सरकारी प्रथा से कराना संभव नहीं है, इसलिए इस वर्ष तेंदूपत्ता संग्रहण ठेकेदारी प्रथा से ही होना चाहिए। इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ तेंदूपत्ता हितग्राहियों को मिलेगा।

CG NEWS: नकद भुगतान किया जाएगा
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा के 2023 के चुनावी घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ को याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में कहा था कि भाजपा की सरकार बनते ही तेंदूपत्ता हितग्राहियों को तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र में ही नकद भुगतान किया जाएगा, हर ग्राम पंचायत में नकद भुगतान करने के लिए बैंक खोले जाएंगे, लगातार 15 दिनों तक तेंदूपत्ता की कटाई व खरीदी की जाएगी और फड़मुंशियों को प्रतिवर्ष 25000 रुपये अलग से भुगतान किया जाएगा।
CG NEWS: हर गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने की व्यवस्था करें
विधायक विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के बने डेढ़ साल होने को हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ में किए गए एक भी वादे को आज तक पूरा नहीं कर सकी। भाजपा सरकार अपने 2023 के चुनावी घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ में किए गए वादे के अनुरूप तेंदूपत्ता संग्राहकों को तेंदूपत्ता का नकद भुगतान करें, 15 दिनों तक तेंदूपत्ता की कटाई कराएं, हर गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने की व्यवस्था करें और फड़मुंशियों को 25000 हजार रुपये प्रति वर्ष दें।
CG NEWS: तेंदूपत्ता ग्रामीण आदिवासियों के आय का मुख्य स्रोत
प्रेस वार्ता में विधायक विक्रम मंडावी यह भी कहा कि तेंदूपत्ता ग्रामीण आदिवासियों के आय का मुख्य स्रोत है, जिसके लिए ग्रामीण साल भर इंतजार करते हैं, लेकिन भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण ग्रामीणों को परेशानी होगी, जिस गांव में तेंदूपत्ता की कटाई नहीं हो पाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। कुल मिलाकर भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है। भाजपा सरकार 2023 के अपने चुनावी घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ के अनुरूप काम नहीं करती है तो आगामी दिनों में भाजपा के घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करने की मांग को लेकर क्षेत्र की जनता के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
……………
चाहे आप ब्रेकिंग न्यूज़, खोजी पत्रकारिता या विशेषज्ञ की राय की तलाश कर रहे हों, नेशन मिरर सुनिश्चित करता है कि पाठकों को भरोसेमंद और व्यावहारिक सामग्री मिले।
नेशन मिरर क्यों चुनें?
निष्पक्ष रिपोर्टिंग: ऐसी खबरें जो तथ्य-जांच की गई हों और राजनीतिक रूप से तटस्थ हों।
रीयल-टाइम अपडेट: महत्वपूर्ण घटनाओं को उनके सामने आने के साथ ही कवर करना।
विविध श्रेणियाँ: राजनीति, व्यवसाय, प्रौद्योगिकी, दुनिया और बहुत कुछ।
खोजी पत्रकारिता: दबाव वाले मुद्दों पर गहन रिपोर्ट।
ताज़ा ब्रेकिंग न्यूज़ और हेडलाइंस
📌 नेशन मिरर होमपेज पर दुनिया भर की ताज़ा घटनाओं से अपडेट रहें। होमपेज पर कई श्रेणियों में रीयल-टाइम न्यूज़ अपडेट की सुविधा है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आप कभी भी महत्वपूर्ण कहानियों से कभी न चूकें।
सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
