नक्सल इलाके की 5 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच बने

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की वोटिंग के पहले ही बीजेपी का खाता खुल गया है. प्रदेश के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले की 5 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच बने हैं. ये सभी बीजेपी समर्थित हैं. इनके सरपंच बनते ही बीजेपी में जश्न का माहौल है.
Read More:- Gukesh Freestyle Chess: “गुकेश की फ्रीस्टाइल शतरंज में अलीरेजा फिरोजा से हार, ड्रॉ खेले तीन मुकाबले
इन गांवों के निर्विरोध सरपंच
ग्राम पंचायत नेलगोड़ा से सुखराम लेकामी,बुदपदर से घासीराम कश्यप,चेरपाल से मुनी बाई कश्यप,कारली 2 से रीना कश्यप और हारला से शक्ति बेरला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए. ये सभी गांव नक्सल प्रभावित गांव हैं. विधायक चैतराम अटामी और भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने सभी निर्विरोध बने सरपंचों को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी.
Watch Now:- NATION MIRROR पर बोले रितेश मिश्रा NRI – साधन होगा तभी बिहार का विकास होगा |
प्रचार जारी
CG Election 2025: प्रदेश में तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत होगा. इसके लिए नामांकन और नाम वापसी लेकर सारी प्रक्रियाएं पूरी हो गई हैं.अब जोरों पर प्रचार चल रहा है. 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को सरपंच, पंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.
