CG Dhan Kharid: छत्तीसगढ़ में इस बार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी बंपर होने के आसार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक लगभग 22 लाख मीट्रिक टन से अधिक की खरीदी की जा चुकी है. 14 नवंबर से शुरू हुए धान खरीदी में महासमुंद जिले ने टॉप किया है, जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर गरियाबंद और बिलासपुर जिला है.
छत्तीसगढ़ में अब तक हुए धान खऱीदी में महासमुंद जिले ने सर्वाधिक 15 लाख 19 हजार 650 क्विंटल धान खरीदकर टॉप किया है, गरियाबंद जिले ने 6 लाख 73 हजार 495 क्विंटल और बिलासपुर जिले ने 6 लाख 73 हजार 65 क्विंटल धान खरीदकरदूसरे और तीसरे स्थान पर आए हैं.
Read More-Increase in guideline rates of land: जमीन की गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी पर CM साय ने लिया संज्ञान
CG Dhan Kharid: 27 लाख 30 हजार 96 किसानों ने कराया पंजीयन
गौरतलब है खरीफ सीजन के लिए इस वर्ष 27 लाख 30 हजार 96 किसानों ने पंजीयन कराया है, जिसमें 31 लाख 51 हजार 771 हेक्टेयर रकबा शामिल है. 22 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत मार्कफेड द्वारा 5277 करोड़ रुपए किसानों के खाते में जारी किए गए है.
READ MORE :Balod News: अंतिम संस्कार पर बवाल, धर्मांतरित बुजुर्ग को श्मशान में नहीं मिली जगह
CG Dhan Kharid: करीब 4.4 लाख पंजीकृत किसानों ने बेचा धान
रिपोर्ट के मुताबिक पंजीकृत किसानों में से अब तक करीब 4.4 लाख किसानों ने धान उपार्जन केंद्रों पर धान बेचा है. महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर में सर्वाधिक धान खरीदा गया है, जबकि कांकेर में चौथे स्थान रहा, जहां 6 लाख 15 हजार 431 क्विंटल धान खरीदी हुई है. पांच लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदी वाले जिले में धमतरी और मुंगेली जिले शामिल हैं.
कई जिलों में अच्छी धान खरीदी
महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर में सर्वाधिक धान खरीदी हुई है. कांकेर में चौथे स्थान रहा है. 5 लाख क्विंटल से अधिक खरीदी वाले जिले में धमतरी और मुंगेली हैं.
READ MORE :Dhan Update : छत्तीसगढ़ में धान ने पकड़ी रफ्तार, 15 लाख किंटल धान खरीदी
सरकार ने दी हैं 26,200 करोड़ की गारंटी
सीएम विष्णु देव साय के निर्देशानुसार धान खरीदी के साथ-साथ किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान भी शुरू किया गया है. किसानों से खरीदे गए धान के मूल्य भुगतान के लिए सरकार ने मार्कफेड को 26,200 करोड़ रुपए की बैंक गांरटी पहले ही दे रखी है. किसानों को धान बेचने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो.
