
770 बोरियों में भर दी मिट्टी-भूसी
cg dhaan ghotaala:- छत्तीसगढ़ के मल्हार की सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक और डाटा एंट्री ऑपरेटर ने मिलकर डेढ़ करोड़ रुपये का धान घोटाला कर दिया. जांच में सामने आया कि 770 बोरियों में धान की जगह मिट्टी और भूसी भर दी.
Read More:- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर होने जा रहा है महासंयोग
डेढ़ करोड़ का धान घोटाला
बिलासपुर जिले में मल्हार की सेवा सहकारी समिति में करीब 1.50 करोड़ रुपये के धान घोटाले का मामला सामने आया है. जांच में पाया गया कि समिति के प्रबंधक और डाटा एंट्री ऑपरेटर ने मिलकर लगभग 7500 क्विंटल धान हेराफेरी कर दी. इतना ही नहीं, 770 बोरियों में धान की जगह मिट्टी, भूसी और रेत भर दी गई, ताकि वे देखने में धान से भरी लगें.
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
बोरियों में भरा मिट्टी-भूसा
13 फरवरी को टीम ने की जांच
cg dhaan ghotaala: संयुक्त जांच दल ने 13 फरवरी 2025 को…
धान उपार्जन केंद्र मल्हार में निरीक्षण किया.
जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि…
समिति के प्रबंधक और डाटा एंट्री ऑपरेटर इस घोटाले में शामिल थे.
इसके बाद कलेक्टर ने उप पंजीयक सहकारी समिति बिलासपुर को निर्देश दिया
कि धान खरीदी प्रभारी संतू कुमार यादव
और डाटा एंट्री ऑपरेटर देवेंद्र बंजारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए.
इस बड़े घोटाले से क्षेत्र के किसानों में नाराजगी है.
प्रशासन ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं,
ताकि भविष्य में ऐसी धोखाधड़ी को रोका जा सके
