Contents
5 लोगों को जिंदा जलाने की थी कोशिश
CG Crime news:छत्तीसगढ़ के कवर्धा में ग्रामीणों ने हत्या के शक में गांव के लोगों ने पूर्व सरपंच का घर ही फूंक दिया.इस आगजनी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए. अब पूरा गांव छावनी में बदल गया है.
हत्या के शक में फूंका घर
छत्तीसगढ़ के कवर्धा के रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव में रविवार को कुछ ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू के परिवार के पांच लोगों को बंधक बनाकर उनका घर फूंक दिया गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के सदस्य घायल हो गए.
CG Crime news: पुलिस पर किया पथराव
घटना के बाद जब पुलिस गांव पहुंची तो गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि इसके बाद गांव के 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है. अधिकारी के अनुसार, प्राथमिक जांच से पता चला है कि इस संदेह के आधार पर रघुनाथ साहू पर हमला किया गया कि उसने अन्य ग्रामीण कचरू साहू की हत्या कर दी है.
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
CG Crime news: फंदे से लटका मिला था युवक का शव
बताया जा रहा कि कचरू साहू अपने घर वालों को यह बताकर शनिवार को किसी अज्ञात वजह से बिजाटोला गया था कि वह रात में लौट आयेगा. झा ने कहा, ‘आज सुबह उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद हमने बालाघाट पुलिस को उपयुक्त जांच करने का आग्रह किया. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है.’
Read More- 64 दिन बाद ट्रंप पर फिर जानलेवा हमला. फ्लोरिडा में गोल्फ क्लब में हत्या की कोशिश
डिप्टी सीएम ने कहा घटना में शामिल लोगों पर हो कार्रवाई
आगजनी मामले के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस घटना में का जो मुख्य आरोपी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
छावनी में बदला गांव
आईजी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. झा ने बताया कि हिंसा के सिलसिले में 40 ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि गांव में स्थिति नियंत्रण में है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव में करीब 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.