Contents
अवैध शराब की शिकायत मिली तो एसपी जिम्मेदार
CG Crime News: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आईजी-एसपी कांफ्रेंस में सख्त निर्देश दिए है. सीएम साय ने पुलिस अफसरों से दो टूक कहा कि धार्मिक तथा हत्या के मामलों में सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध शराब, जुआ-सट्टा, नशाखोरी पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं।
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
शिकायत मिलने पर एसपी जिम्मेदार
सीएम ने आगे कहा कि अवैध शराब की शिकायतें मिलने पर एसपी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस के हाथ लोहे की तरह और दिल मोम जैसा होना चाहिए। सीएम ने प्रदेश के कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन के लिए कलेक्टर-एसपी आंख, कान और हाथ हैं। कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में दोनों की अहम भूमिका होती है।
Read Moreप्राचीन दीवार गिरने से मृत 7 लोगों के परिजनों को मिली आर्थिक सहायता राशि
CG News: अपराध का ईको सिस्टम तोड़ने की नसीहत
सीएम ने कहा अपराध का ईको सिस्टम तोड़ने, रात्रि गश्त करने तथा संगठित अपराध को नष्ट करने के लिए लगातार कार्रवाई करने की नसीहत दी। सीएम ने कहा कि समाज में अशांति फैलाने वालों, अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखें और उनके खिलाफ त्वरित कार्यवाई करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दंड संहिता को बदलकर न्याय संहिता कर दिया है। इसका जमीनी क्रियान्वयन करने के लिए खुद को ढालना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है.