Cg crime news: गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के खोडरी चौकी अंतर्गत रानीझाप गांव में एक एसी घटना आई.. जिसने पूरे क्षेत्र को शर्मिंदा कर दिया. जहां विधवा महिला को प्रेमी की पत्नी, साले और साले की पत्नी ने निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया गया. क्या है पूरी घटना आईए जानते है..

पूरे गांव में घुमाने के साथ शरीर में गोबर भी लगाया
बता दें की गांव की विधवा महिला का पहले से ही शादीशुदा पुरुष के साथ प्रेमप्रसंग जारी था. इसकी भनक लगते ही प्रेमी की पत्नी, साले और साले की पत्नी ने पहले विधवा महिला के घर घुसकर बाल खींचकर मारपीट की, फिर उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाने के साथ शरीर में गोबर भी लगाया.
पत्नी यशोदा राठौर को गौरेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
इस घटना के बाद पुलिस गांव में पहुंची.. और विधवा महिला को प्रेमी के परिजनों के चुंगल से छुड़ाया. इस घटना के बाद 3 आरोपियों – प्रेमी की पत्नी सरोज राठौर, साले मनोज राठौर और साले की पत्नी यशोदा राठौर को गौरेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों को गिरफ्तार कर नोटिस पर छोड़ा
Cg crime news: प्रकरण के संबंध में गौरेला थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि.. प्रेम प्रसंग के चलते हरि शंकर राठौर के साथ पीड़िता गांव से भाग गई थी.
बता दें की गांव में वापस लौटने के बाद घटना के दिन हरिशंकर की पत्नी, साला और साले की पत्नी ने पीड़िता के कपड़े फाड़कर मारपीट की गई.
मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को थाने लाया गया.
जानिए पूरा मामला
बता दें की ग्राम रानीझाप की रहने वाली 35 साल के महिला ने 1 साल पहले अपने पति को खोया था. जिसके बाद से उसका गांव के ही शादीशुदा व्यक्ति हरि प्रसाद राठौर के साथ प्रेम प्रसंग जारी था.
तो शुक्रवार को जोड़ा वापस गांव लौटा
जिसके बाद सामाजिक लोक-लाज के डर से दोनों 3 महिनें पहले गांव छोड़कर भाग गए थे. और शहडोल जिले के मालाचुवा गांव में छिपकर रह रहे थे. वहीं जब लगा मामला शांत हो गया है तो शुक्रवार को जोड़ा वापस गांव लौटा.
Cg crime news: तो तनाव की स्थिति निर्मित हो गई.
