सीएम साय ने अफसरों से की चर्चा

CG Budget Session:- छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट तैयारियां चल रही हैं.
इस बार छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगा.
24 फरवरी से बजट सत्र
छत्तीसगढ़ में 24 फरवरी से बजट सत्र शुरू होना वाला है. इसकी तैयारियां चल रही हैं.
सत्र शुरू होने से पहले बजट की तैयारियों को लेकर सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बैठक हुई.
जिसमें विभागों के दिए बजट प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई.
बजट को लेकर व्यापक तैयारियां
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण पूरा हो गया है.
इसमें व्यस्तता के बाद अब बजट को लेकर व्यापक तैयारियां चल रही हैं.
Read More:- Sun Transits in Aquarius कुंभ राशि में सूर्य का गोचर से बढ़ेंगे खर्चे बढ़ेंगे, रिश्तों में आएगी खटास
प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट पेश होने वाला है.
इससे पहले सीएम विष्णु देव साय ने अफसरों की बैठक ली.
इस बैठक में वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी थे.
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट और नवीन मद प्रस्ताव पर मंत्री स्तरीय चर्चा के अंतर्गत विभागों के बजट प्रस्ताव पर व्यापक चर्चा की गई.
इन बजट प्रस्तावों पर हुई चर्चा
CG Budget Session:- बैठक में
धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग,
इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी,
मछली पालन,
पशुपालन विभाग,
जनशिकायत निवारण,
उच्च शिक्षा विभाग,
ग्रामोद्योग,
स्कूल शिक्षा,
सामान्य प्रशासन,
पर्यटन एवं संस्कृति,
वाणिज्यिक कर (आबकारी),
परिवहन,
जनसंपर्क,
खनिज साधन,
विमानन,
सुशासन एवं अभिसरण,
ऊर्जा विभाग के बजट प्रस्तावों पर चर्चा की गई.
Watch Now:- Bhopal में किसानों का प्रदर्शन | मंत्रालय घेरने आए हजारों किसान! | डिप्टी CM खुद मिलने पहुंचे
