Contents
प्रदेश को मिली 240 ई-बसें
CG Breaking News: छत्तीसगढ़ में बस यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है.राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के भेजे गए प्रस्ताव पर भारत सरकार ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा ,दुर्ग-भिलाई और कोरबा के लिए ई-बसें स्वीकृत की हैं.
240 ई-बसों की मंजूरी
भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक परिवहन के लिए 240 ई-बसों की स्वीकृति दी है. इन बसों का संचालन राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई में किया जाएगा. शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन के ढांचे को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम ई-बस सेवा योजना शुरू की गई है.
Read More- Ujjain Mahakal: महाकाल प्रसाद पैकेट से तस्वीर हटाने की दी अंतिम चेतावनी
CG Breaking News: केंद्र सरकार से मिलेगी वित्तीय मदद
डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन सेवा की इस अभिनव योजना में केंद्र सरकार द्वारा शहरों को बसों की खरीद और उनके संचालन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इसका एक बड़ा हिस्सा शहरों में बस डिपो जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए भी खर्च किया जाएगा. योजना के अंतर्गत तीन तरह की बसें स्टैंडर्ड, मीडियम और मिनी चलाई जाएंगी. विभिन्न राज्यों में शहरों की जनसंख्या के आधार पर बसों की संख्या निर्धारित की गई है.
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
लोगों को मिलेगी सुगम परिवहन की सुविधा
उप मुख्यमंत्री साव ने बताया कि भारत सरकार की पीएम ई-बस सेवा योजना राज्यों को मिलने वाली केंद्रीय सहायता को पारदर्शिता और उनके प्रदर्शन से जोड़ने की कोशिश का हिस्सा है. इसे शहरों में मेट्रो के विकल्प या उसके सहयोगी साधन के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि लोगों को किफायती, भरोसेमंद और सुगम परिवहन की सुविधा मिले.
CG Breaking News: आबादी की हिसाब से सुविधा
योजना के तहत शहरों को जनसंख्या के आधार पर चार श्रेणियों में बांटा गया है. 20 लाख से 40 लाख तक की आबादी वाले शहरों को 150, दस से बीस लाख और पांच से दस लाख तक की आबादी वाले शहरों को 100-100 तथा पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों को 50 ई-बसों की पात्रता है.