CG Board Exam 2025 schedule: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी से प्रारंभ होंगी। इससे पहले प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर जिले के सभी स्कूलों में शिक्षक और विद्यार्थी तैयारी में जुट गए हैं। विशेषकर विज्ञान संकाय के छात्र इन दिनों प्रयोगशालाओं में लगातार प्रक्टिस कर रहे हैं।
CG Board Exam 2025 schedule: 10वीं और 12वीं में नया ब्लूप्रिंट लागू
इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लगभग 10 साल बाद ब्लूप्रिंट में बदलाव किया गया है। नई शिक्षा नीति के तहत संशोधित ब्लूप्रिंट के अनुसार, अब सभी विषयों के प्रश्नपत्रों में 5 बहुविकल्पीय प्रश्न और 5 अति लघु उत्तरीय प्रश्न अनिवार्य होंगे। कक्षा 11वीं और 12वीं में पहली बार प्रोजेक्ट वर्क शामिल किया गया है। पहले थी, लेकिन अब नए स्वरूप में 80 वर्क के लिए निर्धारित किए गए हैं।
Read More-मोमोज खाने वाले हो जाए सावधान: धमतरी में 20 से ज्यादा बीमार
CG Board Exam 2025 schedule: गणित पर विशेष फोकस
माधवराव सप्रे स्कूल में गणित शिक्षक की एसआइआर कार्य में ड्यूटी लगने के कारण विद्यार्थियों को गणित विषय पढ़ाने की जिम्मेदारी पॉलिटिकल साइंस के शिक्षक निभा रहे हैं। परीक्षा के समय गणित विषय पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है, इसलिए यह व्यवस्था अस्थायी रूप से की गई है। स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि छात्रों को सूत्रों पर आधारित गणित तथा अंग्रेजी विषय पर विशेष ध्यान दिलाया जा रहा है। साथ ही समय-समय पर लिखित टेस्ट लेकर उनकी तैयारी को परखा जा रहा है, ताकि वे बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल कर सकें।
Read More-सरगुजा में ग्रामीण-पुलिस आमने सामने, पत्थरबाजी में 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी और कई ग्रामीण घायल
11 दिसंबर से शुरू होगी अर्धवार्षिक परीक्षा
हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में 11 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू होगी, परीक्षा का समय दोपहर 12 से 3 बजे तक निर्धारित की गई है। वहीं प्राइमरी और मीडिल स्कूलों में भी जल्द ही परीक्षा शुरू होगी। इस संबंध में कई जिलों के डीईओ ने टाइम टेबल जारी कर सभी बीईओ को आदेश दिए हैं। इस आधार पर बीईओ ने अपने ब्लॉक के स्कूल प्रमुखों को निर्धारित समय में परीक्षा की तैयारी करने कहा है। वहीं शिक्षकों ने स्टूडेंट को सूचना दे दी है। इसलिए वे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। प्राइमरी स्कूल में परीक्षा का समय सुबह 11 से दोपहर एक बजे व मीडिल स्कूल में सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
