CG Assembly Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन हंगामे के साथ शुरू हुआ. इसके पहले कांग्रेस नेताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में विरोध जताया था। और आज कांग्रेसियों ने हाथों में सत्यमेव जयते की तख्ती लेकर सदन में प्रवेश किया। इनमें भूपेश बघेल, चरणदास महंत सहित कई नेता शामिल थे।मनरेगा, पंचायत, स्कूल शिक्षा, उद्योग और पर्यावरण से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है। प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण के दौरान इन विभागों से संबंधित सवालों पर भाजपा-कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों के बीच टकराव देखने को मिला छत्तीसगढ़ निजी विवि संशोधन विधेयक समेत तीन विधेयकों पर चर्चा हुई
CG Assembly Winter Session: मंत्री ओपी ने विपक्ष पर साध निशाना
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि इससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट है। राजस्व व्यय को बढ़ाने की शुरुआत पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार ने की थी। कांग्रेस सरकार ने धान खरीदी को राजनीतिक विषय बना दिया।
CG Assembly Winter Session: क्या छत्तीसगढ़ कर्ज में डूब रहा
वहीं कांग्रेस विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ लगातार कर्ज में डूबता जा रहा है। ऐसे में वित्तीय वर्ष के आखिरी तीन महीनों में 35 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट क्यों लाया गया, यह समझ से परे है। इस बजट में कोई ठोस विजन नजर नहीं आता।
इन मुद्दों पर ध्यानाकर्षण
मक्का खरीदी में अनियमितता, खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने का मामला पर ध्यानाकर्षण में मंत्री जवाब देंगे.
राष्ट्रगीत वंदे मातरम पर चर्चा
वहीं चौथे दिन छत्तीसगढ़ दुकान स्थापना संशोधन विधेयक 2025, छत्तीसगढ़ निजी विवि संशोधन विधेयक समेत तीन विधेयकों पर चर्चा होगी. इसके अलावा राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर चर्चा
मनरेगा भुगतान में देरी
कांग्रेस विधायक मनरेगा भुगतान में देरी, जॉब कार्डधारियों को काम नहीं मिलनेऔर पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाएंगे। वहीं भाजपा विधायक पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुई अनियमितताओं का जिक्र करते हुए वर्तमान योजनाओं की स्थिति स्पष्ट करेंगे। वहीं तीसरे दिन यानी मंगलवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में 35,000 करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट पेश किया।
