Contents
महाराज के स्वागत में लोगों ने बिछाए पलक पांवड़े
Central Minister: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का शहर की जनता ने ऐतिहासिक स्वागत किया.एयरपोर्ट से लेकर महाराज बाड़ा गोरखी तक हर हर 100 मीटर पर एक मंच बना नजर आया है। लोग हाथों में फूल मालाए लेकर खड़े थे।
Read More: Special Surprise: बेटे के B’day पार्टी में DSP ने दिखाया बड़ा दिल
Central Minister: ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर एयरपोर्ट पर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने रिसीव किया। साथ में प्रदेश सरकार के कई मंत्री उपस्थित थे। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादितय सिंधिया ने कहा है कि आज ग्वालियर के लिए महत्वपूर्ण दिवस है। सबसे पहले उन्होंने ग्वालियर-चंबल में चारों लोकसभा पर भाजपा की जीत पर सभी को बधाई दी। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। एक मात्र ऐसा स्टेट है जहां 100 प्रतिशत सांसद भाजपा के चुने गए हैं।
Central Minister: तेज धूप में भी स्वागत के लिए खड़े थे लोग
ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे तो तेज धूप थी। तापमान भी लगभग 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक था। इसके बाद भी उनको देखने व स्वागत करने वालों का उत्साह कुछ कम होने का नाम नहीं ले रहा था। शहर की सड़कों पर किनारे खड़े लोग उनके स्वागत के लिए आतुर थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसका जवाब प्यार से ही दिया। वह वाहन से उतरकर लोगों से मिले, उनको गले लगाया और उनके स्वागत व प्यार का अभिवादन किया।
Central Minister: महिलाओं से महाराज ने लिया आशीर्वाद
जब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फूलबाग इलाके में पहुंचे तो यहां महिलाएं सड़क किनारे नए कलश लेकर खड़ी थीं। वह कलश और श्रीफल सिंधिया का उपहार में देना चाहती थी। करीब आधा सैकड़ा महिलाएं हाथों में कलश लेकर नजर आई तो सिंधिया उनके पास पहुंचे। उनसे आशीर्वाद लिया और सम्मान दिया। उनके दिए कलश को अपने हाथों से छू कर उपहार स्वीकार कर उनको ही रखने के लिए कहा।
Watch this: शपथ के बाद पहली बार ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया