कैबिनेट बैठक के फैसले मे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धाराकों को डीए मे 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई
है I इस फैसले को जुलाई 2024 से लागू किया गया है और केंद्र के इस फैसले से सरकार को 9448 करोड़ रुपये का
अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा लेकिन सरकार के इस फैसले से करीब 49 लाख केंद्रीय कर्मचारी और करीब 65 लाख पेंशन
धारक लाभान्वित होंगे I
कैबिनेट की बैठक मे वर्ष 2025-26 के लिये 6 फसलों के लिये एमएसपी ( Minimum Selling Price ) मे बढ़ोतरी को
मंजूरी दे दी है I गेहूं की एमएसपी मे 150 रुपये प्रति क्विंटल, जौं की एमएसपी मे 130 रुपये प्रति क्विंटल, चने की
एमएसपी मे 210 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर की एमएसपी मे 275 प्रति क्विंटल, सरसों की एमएसपी मे 300
रुपये प्रति क्विंटल और कुसुम्ब की एमएसपी मे 140 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है I
कैबिनेट ने एक और अहम् फैसले मे वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूट पर गंगा नदी के ऊपर एक
ब्रिज बनाने पर मंजूरी दी है I इस ब्रिज पर सामान्य और ट्रैन दोनों का ही आवागमन रहेगा यह प्रोजेक्ट 2 Tier रहेगा
जिसमे निचले स्तर पर 4 रेलवे लाइन और ऊपरी स्तर पर 6 रेलवे लाइन होंगी I इस प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित
लागत 2462 करोड़ रुपये होगी और यह प्रोजेक्ट करीब 4 साल मे पूरा करने का अनुमान है I