सेंसर बोर्ड ने दिया सर्टिफिकेट, फिल्म से हटेंगे 3 सीन, 10 बदलाव होंगे
kanganas film emergency : हिमाचल प्रदेश की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने यू/ए प्रमाणपत्र दिया है। सीबीएफसी ने फिल्म के कई सीन्स पर आपत्ति जताई है, जिसके चलते फिल्म अब कई कट्स और बदलाव के बाद कुछ हफ्तों में रिलीज होगी।
सीबीएफसी ने फिल्म से 3 सीन हटाने के निर्देश दिए हैं। सख्त हिदायत भी दी गई है कि फिल्म रिलीज से पहले उसमें 10 बदलाव किए जाएं। सेंसर बोर्ड से प्रमाणपत्र मिलने के बाद सिख संगठनों या कंगना की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सिख संगठनों ने फिल्म पर आपत्ति जताई थी, जिसके चलते सीबीएफसी ने सर्टिफिकेट रोक लिया था। कंगना ने बताया कि सर्टिफिकेट नहीं मिलने की वजह से फिल्म अपने तय समय पर रिलीज नहीं हो पाई।
निर्माताओं और निर्देशकों को सेंसर बोर्ड के निर्देश
सेंसर बोर्ड ने आपातकाल के दौरान दिए गए विवादित बयानों पर तथ्यों को दिखाने को कहा है। सेंसर बोर्ड ने मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को 10 बदलावों की लिस्ट भेजी है। इनमें से ज्यादातर दृश्य ऐसे हैं जिन पर सिख संगठनों ने आपत्ति जताई है।
फिल्म के एक सीन में पाकिस्तानी सैनिकों को बांग्लादेशी शरणार्थियों पर हमला करते हुए दिखाया गया है, जिसमें उन्हें बच्चों और महिलाओं पर हमला करते हुए दिखाया गया है। सीबीएफसी ने भी इस दृश्य पर आपत्ति जताई है। बोर्ड ने निर्माताओं से कहा है कि या तो वे फिल्म से दृश्य बदलें या इसे पूरी तरह से हटा दें।
मुंबई में हजारों सिखों ने किया प्रदर्शन
कंगना ने अपनी फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, यह फिल्म भी 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। सिख संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। सिख संगठनों का आरोप है कि फिल्म में सिखों को आतंकवादियों के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया गया है।
इन्हीं में से एक किरदार जरनैल सिंह भिंडरावाला का भी है। सिख संगठनों का मानना है कि फिल्म में ब्लू स्टार ऑपरेशन को भी फिल्माया गया है। मुंबई में गुरुद्वारे के बाहर हजारों सिख इकट्ठा हुए और नारेबाजी की। उन्होंने कंगना रनौत के पोस्टर पर थप्पड़ मारा और फिल्म के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।
Censor board gave certificate to kanganas film emergency
