Celebrity Brand Valuation 2024: क्रोल की ‘सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2024’ के अनुसार, भारत के टॉप 25 सेलिब्रिटीज की कुल ब्रांड वैल्यू 2 अरब डॉलर (करीब 16,700 करोड़ रुपए) तक पहुंच गई है। यह पिछले साल की तुलना में 8.6% ज्यादा है। इस सूची में विराट कोहली 231.1 मिलियन डॉलर (करीब 2,050 करोड़ रुपए) के साथ पहले नंबर पर हैं और उन्होंने शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है।
टॉप सेलिब्रिटीज की रैंकिंग..
सूत्रो के अनुसार, दूसरे नंबर पर बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू 1,416.81 करोड़ रुपए है। शाहरुख खान तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू में इस साल 21% की वृद्धि हुई है और अब यह 1,209.31 करोड़ रुपए हो गई है। इस साल की रिपोर्ट में देखा गया कि स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट दोनों क्षेत्रों में सेलिब्रिटीज की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।

कोहली की ब्रॉड वैल्यू ज्यादा…
दक्षिण भारतीय फिल्मों का बढ़ता क्रोल की ‘सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2024’ के अनुसार, भारत के टॉप 25 सेलिब्रिटीज की कुल ब्रांड वैल्यू 2 अरब डॉलर (करीब 16,700 करोड़ रुपए) तक पहुंच गई है। यह पिछले साल की तुलना में 8.6% ज्यादा है। इस सूची में विराट कोहली 231.1 मिलियन डॉलर (करीब 2,050 करोड़ रुपए) के साथ पहले नंबर पर हैं और उन्होंने शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है।

अब सिर्फ वनडे में नजर आएंगे कोहली…
विराट कोहली ने इस साल 12 मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। वह पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, जो उन्होंने पिछले साल भारत की T20 विश्व कप जीत के बाद लिया था। बावजूद इसके, उनके ब्रांड वैल्यू में गिरावट नहीं आई और वह भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रांड बने रहे।

अब कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से भी विदाई ले ली है। टेस्ट में कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है—उन्होंने 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट करियर में कोहली ने 1027 चौके और 30 छक्के भी लगाए।
टॉप सेलिब्रिटीज की रैंकिंग…
दूसरे नंबर पर बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू 1,416.81 करोड़ रुपए है। शाहरुख खान तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू में इस साल 21% की वृद्धि हुई है और अब यह 1,209.31 करोड़ रुपए हो गई है। इस साल की रिपोर्ट में देखा गया कि स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट दोनों क्षेत्रों में सेलिब्रिटीज की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।

साउथ इंडियन फिल्मों का बढ़ता दबदबा…
रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि भारत के एंटरटेनमेंट सेक्टर में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब साउथ की फिल्में 47.7% मार्केट शेयर के साथ हिंदी फिल्मों (39.5%) को पीछे छोड़ चुकी हैं। इसके साथ ही OTT प्लेटफॉर्म्स की कमाई भी तेजी से बढ़ रही है, और बड़ी फिल्मों की आधी से ज्यादा कमाई अब इन्हीं प्लेटफॉर्म्स से हो रही है।
फिमेल सेलिब्रिटीज और क्रिकेट की वापसी…
फिमेल सेलिब्रिटीज में आलिया भट्ट सबसे आगे हैं। वह चौथे नंबर पर हैं और उनकी ब्रांड वैल्यू 966.12 करोड़ रुपए है। वहीं, क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी टॉप-5 में वापसी की है। उनके नए एंडोर्समेंट्स की वजह से उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़कर 931.26 करोड़ रुपए हो गई है।
