द्वारका में जगत मंदिर में 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी
इस बार दिवाली देश में दो दिन मनाई जाएगी। अयोध्या में 1 नवंबर को मनाई जाएगी, जबकि काशी के पंडितों का कहना है कि दिवाली और लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 31 अक्टूबर को है। वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर, नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम और देवभूमि द्वारका में जगत मंदिर में 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी।
रामेश्वरम, इस्कॉन और सौगोदिया मंदिरों और निंबारकी मंदिरों में 1 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी। दोनों तिथियों को लेकर विद्वानों, विद्वानों और प्राचार्यों के अपने-अपने तर्क हैं। देश का राष्ट्रीय कैलेंडर तैयार करने वाली वैज्ञानिक संस्था कोलकाता स्थित पोजिशनल एस्ट्रोनॉमी सेंटर के कैलेंडर में 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई गई है।
वृंदावन के निम्बारकी विद्वानों के अनुसार निम्बारकी और वैष्णव संप्रदायों में किसी भी पर्व या पर्व की तिथि सूर्योदय के अनुसार तय की जाती है। यानी जिस तिथि में सूर्योदय होता है, दोपहर में तिथि समाप्त होने पर भी पूरे दिन एक ही तिथि रखने की परंपरा है। इसलिए दिवाली 1 नवंबर को सूर्योदय के दिन मनाई जाएगी।
celebrate Diwali on November 1 Ayodhya October 31 Kashi-Mathura