झारखंड में मुख्यमंत्री के करीबी ठकानों पर छापे
झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से आठ दिन पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की। वे 1,200 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामलों के संबंध में झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में 16 स्थानों पर तलाशी ले रहे हैं।
झारखंड के 3 जिलों- साहिबगंज, पाकुड़ और राजमहल में छापेमारी की गई। इसके अलावा कोलकाता और पटना में भी टीम जांच कर रही है। सीबीआई ने छापेमारी के दौरान अलग-अलग जगहों से 60 लाख रुपये नकद, एक किलो सोना और 1.25 किलो चांदी जब्त की है।
सूत्रों के अनुसार, मिर्जाचौकी के रंजन वर्मा के घर से 6 लाख रुपये नकद और 1.25 किलोग्राम चांदी बरामद की गई। एजेंसी ने उधावा कारोबारी महताब आलम के पास से खनन संबंधी दस्तावेज, पासबुक और रिवाल्वर के कागज जब्त किए हैं।
एजेंसी ने जिन लोगों की लोकेशन पर छापेमारी की, वे सभी पंकज मिश्रा के करीबी बताए जा रहे हैं। मिश्रा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि रह चुके हैं।
साहिबगंज में राजमहल के बड़े कारोबारी महताब आलम, मिर्जाचौकी के रंजन वर्मा, संजय जायसवाल, बरहरवा के सुब्रतो पाल, पत्थर कारोबारी टिंकल भगत, अवध किशोर सिंह उर्फ पत्रू सिंह, बरहरवा के भगवान भगत और कृष्णा शाह समेत छह लोगों पर छापेमारी की जा रही है.