RCB vs UP WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स ने डब्ल्यूपीएल इतिहास के पहले सुपर ओवर के जरिए जीत दर्ज की। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। वहीं रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेट खोकर 50 ओवर में 180 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्ज की टीम 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिससे मैच ड्रा हो गया। फिर सुपर ओवर खेला गया जिसमें यूपी वॉरियर्स की जीत हुईय़
Read More:ENG vs AUS ICC Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से दी मात..
आपको बता दें कि, विमेंस प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट में इतिहास का पहला सुपर ओवर खेला गया। जिसमें यूपी वॉरियर्ज ने आरसीबी को हरा दिया। यूपी से सोफी एक्लेस्टन ने सुपर ओवर में 8 रन डिफेंड किए, उन्होंने ही बैटिंग में 33 रन बनाकर मैच टाई कराया था। फिर यूपी ने आरसीबी को सुपर ओवर में जीत के लिए नौ रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन आरसीबी लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। यूपी को फिर सुपर ओवर में जीत मिली। यह मैच काफी रोमांचक रहा।
यूपी वॉरियर्स का प्रदर्शन..
181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत तेज थी, लेकिन जल्दी ही विकेट गिरने लगे। किरण नवगिरे 24 रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हो गईं, फिर वृंदा दिनेश (14), कप्तान दीप्ति शर्मा (25) और ग्रेस हैरिस (8) भी जल्दी पवेलियन लौट गईं। ताहलिया मैक्ग्रा खाता भी नहीं खोल सकीं। श्वेता सहरावत एक छोर पर टिक गईं, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। उमा छेत्री (14) और श्वेता (31) के आउट होने के बाद, शिनेले हेनरी (8) और साईमा ठाकोर (14) भी ज्यादा योगदान नहीं दे

RCB से स्नेह राणा ने 3 विकेट लिए। रेणुका ठाकुर और किम गार्थ को 2-2 विकेट मिले। एलिस पेरी ने 1 विकेट लिया, वहीं एक बैटर रनआउट भी हुईं।
रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन..
RCB की शुरुआत खराब रही टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कप्तान स्मृति मंधाना 6 ही रन बनाकर आउट हो गईं, फिर 117 रन पर 2 विकेट गंवाएं उसके बाद एलिस पेरी ने एक छोर पर टिककर पारी संभाली। ऋचा घोष (8), कनिका अहूजा (5), जॉर्जिया वेयरहम (7) और किम गार्थ (2) जल्दी आउट हो गए। डैनी व्याट ने एलिस पेरी के साथ 94 रन की शानदार पार्टनरशिप की, लेकिन 57 रन बनाकर आउट हो गईं।

पेरी 56 गेंदों पर 90 रन बनाकर नॉटआउट रहीं और उनकी पारी के दम पर RCB ने 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए।

यूपी से शिनेले हेनरी, दीप्ति शर्मा और ताहलिया मैक्ग्रा को 1-1 विकेट मिला। 3 बैटर रनआउट भी हुईं।
सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्ज़ की जीत
सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्स ने पहले बैटिंग की। टीम से शिनेले हेनरी और ग्रेस हैरिस बल्लेबाजी करने उतरीं, और RCB की किम गार्थ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 8 रन दिए। RCB से ऋचा घोष और स्मृति मंधाना बल्लेबाजी करने उतरीं। UP से सोफी एक्लेस्टन ने ओवर में 4 ही रन दिए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड
स्मृति मंधाना (कप्तान)
कनिका आहूजा
एकता बिष्ट
चार्ली डीन
किम गार्थ
ऋचा घोष
हीदर ग्राहम
वीजे जोशिता
सब्बिनेनी मेघना
नुजहत परवीन
जाग्रवी पवार
एलिसे पेरी
राघवी बिस्ट
स्नेह राणा
प्रेमा रावत
रेणुका सिंह
जॉर्जिया वेयरहम,
डैनी व्याट-हॉज।
यूपी वॉरियर्स का स्क्वॉड
वृंदा दिनेश
ग्रेस हैरिस
तहलिया मैकग्राथ
किरण नवगिरे
उमा छेत्री (विकेट कीपर)
दीप्ति शर्मा (कप्तान)
सोफी एक्लेस्टोन
अलाना किंग
श्वेता सेहरावत
साइमा ठाकोर
क्रांति गौड़
