Case Against Kapil Sharma Show: टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ के होस्ट कपिल शर्मा और प्रोड्यूसर के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का के मामले में केस दर्ज किया गया है।
बॉम्बे हाईकोर्ट में कॉपीराइट सोसाइटी परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) की ओर से यह केस दर्ज किया गया है। कपिल शर्मा के साथ – साथ प्रोडक्शन कंपनियों K9 फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और बीइंगयू स्टिडियोज प्राइवेट लिमेटेड पर ये आरोप लगाए गएं है, कहा गया है कि PPL ने शों में कॉपिराइट वाली साउंड रिकॉर्डिंग के इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की मांग की गई है।
Case Against Kapil Sharma Show: 24 दिसंबर को पेस किया गया केस
इस केस को जस्टिस शर्मिला यू देशमुख की सिंगल जज बेंच के सामने 24 दिसंबर बुधवार के दिन लिस्ट की गई। इस पर कोर्ट ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ शो के मेकर्स से जवाब मांगा गया है और इसके लिए उन्हें 2 हफ्ते का वक्त दिया गया है।

Case Against Kapil Sharma Show: आखिर क्या है मामला?
कॉपीराइट सोसाइटी परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) ने बॉम्बे हाईकोर्ट में 12 दिसंबर को शो के खिलाफ कमर्शियल याचिका दायर की थी, याचिका में कहा गया कि, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ शो के तीसरे सीजन में बिना इजाजत लिए 3 लाइसेंसी गाने का इस्तेमाल किया गया है।
याचिका में ये भी कहा गया था कि, कपिल शर्मा शो के मेकर्स और नेटफ्लिक्स दोनों ने ही इसके लिए कोई इजाजत नहीं ली गई।
किन गानों का किया गया इस्तेमाल
फिल्म कांटे का ‘रामा रे’ सॉग , फिल्म मुनाभाई एमबीबीएस का ‘एम बोले तो’ सॉन्ग और फिल्म देसी बॉय्ज का ‘सुबह होने न दे’ गाने शो में बिना इजाजत के जून से सितंबर के बीच चलाया गए हैं।
बता दें कि, इन सभी गानों के कॉफीराइट PPL इंडिया के पास है, अगर कोई इन गानों का प्रयोग कमर्शियल तौर पर करते है तो इसे कॉपीराइट का उल्लंघन माना जाता है। इसका इस्तेमाल इजाजत लेकर या जिनके पास लाइसेंस है वही कर सकते हैं।
Also Read- Shree Ramlala Pratima: गुमनाम भक्त ने दान में दी हीरे- पन्ने से जड़ी स्वर्ण प्रतिमा!
