इंन्शुरन्स रेगुलेटरी इरडा (IRDA) ने इंन्शुरन्स कंपनीयों को निर्देशित किया है कि भारत में पे ऐज़ यू यूज़ ( Pay As
You Use ) योजना का ऑफर सभी उपभोगताओं को देने की शुरुआत की जाये | पे ऐज़ यू यूज़ एक आधुनिक एवं
टेक बेस्ड यूज़र फ्रेंडली इंन्शुरन्स कवरेज है जिसमे उपभोगता को उतना ही प्रीमियम देना पढता है जितना गाड़ी का
उपयोग किया जाता है |
इस डिवाइस से होती है माइलेज की गणना
उदहारण के तौर पर अगर गाड़ी का उपयोग साल में 2500 किलोमीटर है तो इंन्शुरन्स प्रीमियम पर 25% की छूट,
अगर 2501 – 5000 किलोमीटर है तो 17.5% की छूट, 5001 – 7500 किलोमीटर है तो 10% की छूट ओर
7501 – 10000 किलोमीटर तक 5% की छूट मिलती है | कार की असल किलोमीटर की गणना करने की लिए
कार में इंन्शुरन्स कंपनी द्वारा एक टेलीमेटिक डिवाइस लगाई जाती है जिसका कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है
जिसके द्वारा गाड़ी की वास्तविक माइलेज की गणना की जाती है |
भारत में इंन्शुरन्स कंपनीज जैसे HDFC Ergo, ACKO, ICICI Lombard, Reliance General जैसी कंपनीयों ने इस
प्रोडक्ट की शुरुआत कर दी है ओर फिलहाल यह प्रोडक्ट सिर्फ नई गाड़ी ख़रीदारों को दी जा रही है | जिन गाड़ी धाराकों
का गाड़ी का उपयोग कम है, कॉलेज स्टूडेंट, सीनियर सिटीजन या जिनके घर में अधिक गाड़ियाँ है ओर गाड़ियों का
उपयोग कम होता है उन सभी की लिए यह पॉलिसी काफी उपयोगी है जिससे बचत भी होती है इंन्शुरन्स का पूरा
फायदा भी मिलता है |