कनाडा की स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं । भारतीय मूल के 44 वर्षीय प्रशांत श्रीकुमार की एक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में आठ घंटे से अधिक इंतजार के बाद संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. यह घटना न सिर्फ परिवार के लिए, बल्कि पूरे भारतीय समुदाय के लिए गहरा झटका है।
Read More:- ‘पापा, मैं दर्द सह नहीं पा रहा’: कनाडा के अस्पताल में 8 घंटे इंतजार के बाद प्रशांत की मौत
काम के दौरान उठा सीने में तेज दर्द
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 22 दिसंबर को काम के दौरान प्रशांत को अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ.एक सहकर्मी उन्हें दक्षिण-पूर्वी एडमंटन स्थित ग्रे नन्स अस्पताल लेकर गया, जहां उन्हें प्रारंभिक जांच के बाद प्रतीक्षालय में बैठा दिया गयाकुछ समय बाद उनके पिता कुमार श्रीकुमार भी अस्पताल पहुंचे।
घंटों तक चलता रहा इंतजार
परिवार का कहना है कि अगले कई घंटों तक प्रशांत प्रतीक्षालय में बैठे रहे नर्सें बीच-बीच में उनका रक्तचाप जांचती रहीं, लेकिन कोई डॉक्टर उन्हें देखने नहीं आया.कुमार ने बताया कि समय के साथ उनके बेटे की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी।
इलाज के लिए बुलाए गए, लेकिन…
करीब आठ घंटे बाद प्रशांत को इलाज के लिए अंदर बुलाया गया। कुमार के अनुसार
वह कुर्सी पर बैठे ही थे कि उन्होंने मेरी ओर देखा, सीने पर हाथ रखा और गिर पड़े।
मौके पर मौजूद नर्सों ने तुरंत मदद के लिए आवाज लगाई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। प्रशांत अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं, जिनकी उम्र 3, 10 और 14 साल है। परिवार के मुताबिक, वे अपने बच्चों के बेहद करीब थे और साथ में समय बिताना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद था।
