स्वर की किसी को नॉलेज है तो वो पूरी जिंदगी में कुछ भी कर सकता है
आपकी साँसें बदल सकती हैं आपकी किस्मत जी हां सहि पढ़ा आपने और इसके लिए वास्तु शस्त्र की जरूरत नहीं है। हमारी सांस नाक के दो हिस्सों से चलती है इसमें जब सांस दाहिने ओर से चले तो सूर्य नाड़ी और बांए ओर से चले तो चंद्र नाड़ी. इन नाड़ियों के दिन होते हैं जो चंद्र नाड़ी है ना उसके दिन है सोमवार बुधवार गुरुवार शुक्रवार सूर्य नाड़ी के तीन दिन होते हैं मंगलवार, शनिवार और इतवार तीन दिन जो है
चंद्र नाड़ी में मतलब ईडा में सोमवार को बुधवार को गुरुवार को या शुक्रवार को बड़े काम होते हैं छोटे काम तो बहुत सारे हैं व तो कभी भी कर सकते हैं जैसे शादी चंद्र स्वर में होनी चाहिए ग्रह प्रवेश है कोई मांगलिक कार्य चंद्र स्वर में होना चाहिए कोई बड़ी प्रॉपर्टी खरीदनी है कोई बड़ी डील करनी है आपको तो चंद्र स्वर में आपको एग्जाम देना है चंद्र स्वर में इंटरव्यू देने जाना है.
सूर्य नाड़ी के बहुत सारे काम होते हैं उसमें क्रूर काम करना है कोर्ट केस करना है किसी से झगड़ा करना है अच्छा किसी को मारना पीटना है हमेशा सूर्य नाड़ी के दिनों में करो मंगलवार को शनिवार को या इतवार को करो तो मजा आ जाएगा
सुसुम्ना नाड़ी का मतलब है डेंजर, बाहर नहीं जाने का है घर पर बस बैठो सुसुम्ना काल में आपको कोई भी काम नहीं करना चाहिए ना खरीदना ना बेचना ना किसी से मिलने जाना ना यात्रा करनी सुषुम्ना नाड़ी कब एक्टिवेट थोड़ी देर के लिए कुछ सेकंड का गैप आता है ना उस समय हमें कोई काम नहीं करना चाहिए.
बात करेंगे पैसे की जैसे लोगों की लाइफ में दो क्वेश्चंस सबसे ज्यादा आते हैं लोगों के पैसों की और लोगों के रिलेशनशिप की तो वो अपने स्वर विज्ञान का उपयोग में लेके किस तरह से अपनी मनी और रिलेशनशिप की प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं एक ही टेक्निक है एक चाबी सारे ताले खुल जाएंगे सारे ताले बस ये कि आपको अलग करना है
पहले आपको स्वर पता करना आना चाहिए कि मेरा लेफ्ट चल रहा है या राइट चल रहा है चंद्र चल रहा है या सूर्य चल रहा है ईडा चल रही है पिंगला चल रही है सुमना चल रही है
पहली बात में अच्छा सुबह जब उठते हैं तो पलंग से नीचे नहीं उतरना पहले बैठ के चेक करो लेफ्ट चल रहा है राइट चल रहा है अगर दोनों चल रहा है सुसुम ना है थोड़ा वेट कर लो वापस लेट जाओ
जो भी चल रहा है उसकी तरफ सिर घुमाओं सांस खीचो, और अपरमेशन दो कि मुझे धन की प्राप्ति हो जाए. आज का दिन मेरा सफल हो जाए मन में सोचना है सांस खींचने के बाद में आपका जो चल रहा है ना उधर गर्दन घुमानी है सांस होल्ड करेंगे गर्दन को लेफ्ट या राइट घुमाएंगे और मन में अफरमेशन होनी चाहिए
फिर दूसरा काम करो वही हाथ एक्टिव नोस्टल वाला हाथ उठाओ इसको गाल पर नीचे से ऊपर की ओर करते हुए फिर अफमेशन दो और हाथ को आकाश में छोड़ दो.
दो काम हो गए तीसरा काम अब विस्तर से उतरने के लिए तैयार हो फिर सांस खींचनी है आपको होल्ड करनी है वही अफरमेशन होनी चाहिए, और जोर से जमीन पर पैर रखें जमीन पर कोई कपड़ा लकड़ी आदि न हो सीधी जमीन हो.मतलब वो वहां पर कुचालक नहीं होना चाहिए तो आपका पैर आप जोर से मारेंगे जमीन पर खड़े हो गए और फिर दूसरा पैर रखना है फिर सांस छोड़नी है हम इस पूरी प्रोसेस में आपने सांस खींची हम अफरमेशन किया पैर रखा पैर छोड़ा फिर आपने सांस छोड़ी पूरी प्रोसेस में आपको अफरमेशन करनी है जो चाहिए.
अच्छा धन की प्राप्ति हो जाए मेरा आज का दिन शुभ हो जाए, तो जब भी आप सुबह उठते हैं आपको नियम बनाना है चार पाच दिन में आदत पड़ जाएगी. नियम ये है कि ये सूर्योदय के पहले या सूर्योदय के समय होना चाहिए सुबह आप पहली बार टच कर रहे हैं ना उसी स्वर वाले हाथ से टच करो तो अच्छा है सुबह मोबाइल उठाया उसी स्वर से टच करो.
फ्रेश होने जाएंगे तो दाई नाक से सांस लो मतलब आपको सूर्य स्वर चलाना है, केवल टॉयलेट करने जा रहे हैं तो बाएं से सांस आने दो, दोनों काम एक साथ करने है तो फिर आपको लेफ्ट दबानी है राइट से लेना है राइट से छोड़ना है, नहाते समय आपका ध्यान रखना पड़ेगा कि सूर्य स्वर में ही नहाना है, आपको खाना खाना है नाश्ता करना है तब भी सूर्य स्वर में अच्छा होता है,
स्वर बदलने के लिए अंगूठा को उंगली के नीचे लगाओ मुट्ठी बंद करो और अपोजिट हाथ के नीचे दबा दें. थोड़ा सा इधर झुक जाओ. समय अलग-अलग व्यक्ति पर डिपेंड करता है. बोतल कोई ग्लास भी लगा सकते हैं, इसके अलावा और तरीका है आपको दांया चलाना है तो बांए पैर की एडी को जमीन मारना शुरू कर. सबसे आसान तरीका है दांए करवट लेट जाएंगे तो बांया चल जाएगा और बाए करवट लेट जाएंगे तो दांया चल जाएगा
आप बीमार हो यह स्वर बदलते रहने चाहिए
हमेशा चंद्र चलाओ ज्यादा दिन में चंद्र चलना चाहिए और रात में सूर्य चलाओ. खुद का बिजनेस या स्टूडेंट हो वो इंटरव्यू देने जा रहा है अपने कोई जॉब में जा रहा है अपना बिजनेस करना है नया स्टार्ट करना है जो सुबह से अफॉर्मेशन डाल दो बाहर जाते समय कपड़े पहने तो लेफ्ट स्वर चलना चाहिए, नए कपड़े तो लेफ्ट में पहनने चाहिए हमेशा स्वर अनुसार ही वो हिस्सा कपड़े में डालें. जिंदगी पूरी की पूरी बदल जाएगी
इंटरव्यू के लिए स्वर चेक करो कंप्यूटर टेबल पर जाके बैठना है तो स्वर चेक कर उसी हाथ या पैर को बढ़ाओ, उसी हाथ से माउस को टच करो. अगले 15 दिन में ही 20 गुना फायदा बढ़ जाएगा चमत्कार यही होते हैं आपका आधा शरीर निर्जीव होता है आधा शरीर सजीव होता है तो लाइव पार्ट से टच करोगे लाइव पार्ट को आगे बढ़ाओ, तो उसमें जीवनी शक्ति आ जाती है वो काम शुभ हो जाता है अच्छा और जो डेड से अशुभ हो जाता है.
यही है सारा राज हमारा आधा शरीर जिंदा होता है, एक्टिव होता है नाड़ियों की बनावट है पूरे शरीर को चलाती है घर से बाहर निकलना है तो आप उसी पैर को बाहर निकालो जो स्वर चल रहा है अपनी दुकान में जा रहे हो, फैक्ट्री में जा रहे हो, कमरे में घुस रहे हो चेक कर लो स्वर एक्टिव कर लो नहीं तो थोड़ी देर बाहर बैठ के चंद्र स्वर में घुसो, उसी पैर पले के अंदर घुस जाओ फिर अपना कुर्सी प बैठ रहे हैं कोई भी यंत्र चालू कर रहे हैं उसी हाथ से से आप टच कर लो सब शुभ हो जाएगा
पार्टनर के साथ तो वो स्वर विज्ञान को कैसे उपयोग में ले सकते हैं
अफरमेशन काम करेगा, घी के दीपक का प्रयोग करले, दीपक मिट्टी का नहीं होना चाहिए अगर वो तांबे का हो तो बेस्ट है पीतल का हो तो ठीक ठाक है, आप रिलेशन अच्छा करना चाहते हैं स्वास चेक करो- माचिस उसी हाथ से उठाओ जो स्वर एक्टिव है, मान लो बाए हाथ से माचिस उठा लिया आपने अब बाए से जला दो या तो दाए को पकड़ा दो फिर अब माचीस की तिल्ली इसी हाथ से निकालो अब सांस खींचो अफर्मेशन करो मेरे रिलेशन बहुत अच्छे हो जाए मेरी दुकान चल जाए मेरा 1 लाख म इनकम चालू हो जाए तो चमत्कार हो जाएगा
दीपक को जलाते समय सांस रोक के रखना है
जो दीपक 15 मिनट जलने वाला था वो एक घंटा सवा घंटा दो घंटा चल सकता है. मोमबत्ती और कपूर भी बहुत देर जलेगा. ये दीपक जला लिया ना आपके सारे ग्रह, सारे वास्तु दोष, सारा राहु केतु, सब हट जाएंगे सब हटा देता अकेला इतना पावरफुल है रोज प्रयोग करना हैय हम आपको 21 दिन में चमत्कार होते नजर आएंगे शुभम भाई एसा स्वर विज्ञान ये जबरदस्त चीज है यह पूरी लाइफ को ट्रांसफॉर्म कर सकता है
पहले भंडार में एक दीपक जलाते थे तो भंडार कभी खत्म नहीं होता था बरकत होती थी उसमें अच्छा मतलब 500 आदमी का खाना था और 700 आ जाते थे तब भी खाना खत्म नहीं होता था फिर बच जाता था
जब भी किसी को पैसा दो तो सांस खींच के निकालो, हम ऐसे ही दो सांस खींच के सांस को रोक के पैसा दो और जब किसी से पैसा लो मान लो आप मुझे दे रहे हैं मुझे दे रहे मान लो आपसे मैं ले रहा हूं तो आप आप तो जानते नहीं है स्वर आप थोड़ी जानते हो मैं जानता हूं ना मान लो आपने मुझे पैसे दिए 5000 मुझे आप दे रहे हैं तो मैं कैसे लूंगा अभी 5000 जाएंगे सांस खींच के ही लोगे सांस खींच के ही देना है तो सांस खींच के सांस खींच के ही लेना है अब स्वर कौन सा चल रहा है उस टाइम चेक करने की जरूरत नहीं है बस भरे स्वर में लेना है स्वर भरा होना है मतलब सांस खींच के लो सांस खींच के दो
अभी तीली का मामला बढ़ गया है ना हम तो पैसा बढ़ जाता है बरकत हो जाती है अच्छा सांस खींच के दो सांस खींच के लो नियम बना लो याद रखो चमत्कार देखो मजा आ जाएगा और सांस खींच के गल्ले में रखो अच्छा पैसा रखना है
ना तिजोरी में, गल्ले में पर्स में जहां पैसा रखते हैं पैसे की जगह बढ़िया होनी चाहिए शुद्ध जगह होनी चाहिए अच्छा वहां सांस खींच के रखो आपको 5 लाख रखने है उसमें गल्ला खोलो अच्छा वो अपना बढ़ जाएगा अरे यार दीपक 15 मिनट से दो घंटे पहुंच गया दिल्ली दिल्ली 14 से पता नहीं कितने में पहुंच गए आपका टाइम आएगा वो जलेगा जब पता लग जाएगा तो कैमरा बताएगा भैया देख रहे थे उधर तो पैसे को सांस खींच के लो सांस खींच के दो और हमेशा सांस ख एक सही जगह पर रखो बहुत सारी चीजें और है बाकी इतनी करने की जरूरत नहीं है अगर इतना भी कर लिया ना सुबह से लेकर शाम तक और पैसे का चमत्कार हो जाएगा
रिलेशनशिप में प्रॉब्लम आ रही है वो सामने से आता है उसको सांसों में खींच लो वो आ दिखते ही खीस लो सासों में और कह दो मेरा भाई साथ मे मेरे संपर्क में रहे वो छोड़ के नहीं जाएगा चमत्कार है जैसे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं वो मोबाइल में बात करते समय स्वर वाले हाथ में पकड़ो, घंटी बजते ही हेलो बोलेगी तो सांस खीच लो फिर हेलो कहो….
