दिनभर धूप व देर शाम मौसम में अचानक परिवर्तन के चलते मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है। लगातार मौसम में बदलाव के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आने लगे है। इसके चलते अस्पताल में भी मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लग लग रही है। मौसमी बीमारियों और मच्छर जनित बीमारियां बढ़ने की आशंका के चलते नगर परिषद भैरुंदा ने नगर में फॉगिंग के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
ऑयल बॉल बनाकर डाला
नगर में बढ़ते मच्छरों की तादाद और उनसे जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर में फॉगिंग करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। विशेष अभियान के तहत भैरुंदा में खाली प्लाट जहां जलभराव है उन स्थानों पर ऑयल बॉल बनाकर डाला गया। जिससे कि डेंगू का लार्वा ना बने। वही भैरुंदा नगर के गाली-मौहल्लों में प्रतिदिन फॉगिंग करवाई जा रही। मौसमी बीमारियों के सीजन के चलते नियमित रूप से वार्डों में फॉगिंग की जा रही है।
Read More- पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने विधानसभा क्षेत्र में वितरित की भगवन श्री गणेश की 4 हजार प्रतिमाएं।
सामने आती है कई प्रकार की बीमारी
वही नगर परिषद भैरुंदा अध्यक्ष मारुति शिशिर ने कहा कि मौसम का परिवर्तन बार-बार हो रहा है और देखा जा रहा है कि वर्षाकाल में भी गर्मी पड़ रही है तेज धूप भी निकल रही है और अचानक मौसम का परिवर्तन होने के बाद बारिश भी हो रही है और पर्यावरण परिवर्तन के कारण मच्छरों का प्रकोप होने से कई प्रकार की बीमारी होती है। हमारी परिषद द्वारा निर्णय लेकर नगर में फॉगिंग मशीन चलवाई जा रही है।
