Contents
चांदी ने भी 92,444 का ऑल टाइम हाई बनाया
Business News: देश में सोना और चांदी ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया है.सोना पहली बार 74 हजार के पार पहुंच चुका है.वही चांदी ने भी 92,444 का हाई लगाया है.यानी 21 मई को सोना और चांदी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। आज कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 839 रुपए महंगा होकर 74,222 रुपए का हो गया। चांदी में भी आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। ये 6,071 रुपए महंगी होकर 92,444 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले सोमवार 20 मई को 86,373 रुपए पर थी।
दरअस महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने के कारण एमसीएक्स वायदा मार्केट बंद रहा। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना-चांदी सप्ताह के पहले ही दिन नया रिकॉर्ड बनाते देखे गए। अमेरिका के आर्थिक आंकड़े अनुमान से बेहतर रहने के बाद सोने की कीमतों को बल मिला है। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखा गया।
Read More: सोने की कीमतों में उछाल
Business News: 4 महानगरों में सोने की कीमत
दिल्ली
10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,450 रुपए
10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,660 रुपए है
मुंबई
10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,300 रुपए
10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,510 रुपए है
कोलकाता
10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 68,300 रुपए
24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 74,510 रुपए है
चेन्नई
10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,600 रुपए
10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,840 रुपए है
भोपाल
10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,350 रुपए
10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,560 रुपए है
Business News:सोने में अब तक 10 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी
Business News: IBJA के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 10,870 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 74,222 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 92,444 रुपए पर पहुंच गए हैं।
Business News: अगले साल 85 हजार तक जा सकता है सोना
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में भी सोने और चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। अगले एक साल में सोने के दाम 80 हजार से 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।
Read More: BHEL: टरबाइन की तकनीक डिजाइन करने में भोपाल भेल कामयाब