Contents
अयोध्या से रामलला के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्दालु
Chhindwara Road Accident: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. इस हादसे में 15 श्रद्धालु घायल हो गए. ये सभी अयोध्या से रामलला के दर्शन कर छिंदवाड़ा लौट रहे थे.
Chhindwara Bus Accident: श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी 15 घायल
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा हो गया है. अयोध्या से रामलला के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पलट गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं. वहीं सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस वाहन से अस्पताल भेजा. ये हादसा छिंदवाड़ा के चौरई के केंद्रीय विद्यालय के पास हुआ है. मौके पर पुलिस व ग्रामीण घटनास्थल एकत्रित हो गए और यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाला. इस सड़क हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Chhindwara Bus Accident: पिकअप ट्रक को बचाने में चक्कर में हादसा
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए चौरई एसडीओपी सौरभ तिवारी ने बताया, ”छिंदवाड़ा से श्रद्धालुओं को लेकर एक बस अयोध्या गई थी. 3 दिसंबर मंगलवार को वही बस अयोध्या से वापस छिंदवाड़ा लौट रही थी. सुबह करीब 8 बजे जब यह बस चौरई के केंद्रीय विद्यालय के पास पहुंची तभी यह हादसा हो गया. यहां पिकअप वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बस को क्रॉस किया. उसी पिकअप से बचने के चलते ड्राइवर ने बस साइड से निकालने की कोशिश की, जिसकी वजह से बस पलट गई.”
Chhindwara Bus Accident: मौके पर एसपी और एसडीएम
हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ वहां पहुंची और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं एसपी अजय पांडे भी चौरई एसडीएम प्रभात मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ ही घायलों के परिजनों से घटना का कारण जाना.