नदी के पुल से नीचे गिरी यात्री बस

Bus Hadsa: खंडवा जिले के ठिठिया जोशी गांव में आज तड़के एक यात्री बस आबना नदी के पुल से नीचे गिर गई, जिससे 18 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को 13 एम्बुलेंस वाहनों के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चौहान कंपनी की थी बस

Bus Hadsa: यह हादसा चौहान कंपनी की बस के साथ हुआ, जो अमरावती से इंदौर होते हुए खंडवा जा रही थी। बस को इंदौर की ओर जाना था, लेकिन ठिठिया जोशी के पुल पर अचानक यह दुर्घटना घटी।
गांव वालों ने घायलों को निकाला बस से बाहर

Bus Hadsa: घटना के बाद गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से एम्बुलेंस में अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं। इनमें से कुछ को सिर और हाथ में चोटें आई हैं, लेकिन किसी की स्थिति गंभीर नहीं है। इलाज जारी है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
पुलिस कर रही हादसे की जांच
Bus Hadsa: पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है कि बस के गिरने की वजह क्या थी।
