Rahul Gandhi को लेकर बयानबाजी करने वालो पर अब देवास में युवा कांग्रेस के नेताओ द्वारा स्थानीय बाजार चौराहे पर संजय गायकवाड, रघुराज सिंह और रवनीत सिंह बिट्टू के पुतले फूके गए और जमकर नारेबाजी की गई युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पंकज वर्मा ने तीनो नेताओ के घर जलाने की ताकत रखने की बात कही, कहा यदि उन तीनो नेताओ ने जिन्होंने राहुल गाँधी के खिलाफ बयान दिए है माफी नही माँगी तो अभी तो उनके पुतले फूँके है,आगे हम उनके घर को भी आग लगाने की ताक़त रखते है वही इस दौरान पुलिस द्वारा जल रहे पुतले पर पानी डालकर बुझाया गया
