Burhanpur murder case shocking details पत्नी ने पति की हत्या की, फिर वीडियो कॉल पर बॉयफ्रेंड को दिखाई लाश
Burhanpur murder case shocking details : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. पति की हत्या के बाद महिला ने प्रेमी को वीडियो कॉल कर लाश दिखाई. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है.
पति की हत्या कर बॉयफ्रेंड को दिखाई लाश
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. प्रेमी के दो दोस्तों के साथ मिलकर पति को मौत के घाट पहुंचाया. इसके बाद प्रेमी को वीडियो कॉल कर पति की लाश दिखाई और कहा की काम हो गया है. पुलिस ने इस मामले का आज खुलासा किया है. घटना 13 अप्रैल की बताई जा रही है. पुलिस को राहुल उर्फ गोल्डन का शव इंदौर इच्छापुर हाईवे के आईटीआई कॉलेज के पास झाड़ियों में मिला था.
झाड़ियों में मिली लाश
दरअसल, बुरहानपुर के इंदौर इच्छापुर हाईवे पर आईटीआई कॉलेज के सामने झाड़ियां में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव की पहचान शाहपुर निवासी राहुल उर्फ गोल्डन के रूप में की. अपनी तहकीकात शुरू की और मृतक राहुल के परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो उसमें पता चला कि मृतक की पत्नी हत्या के बाद गायब है.
पत्नी का युवराज से था अफेयर
मृतक की पत्नी का युवराज नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग भी चल रहा है. तब पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने इस दिशा में अपनी तहकीकात की. पुलिस ने मृतक की पत्नी के प्रेमी युवराज को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा मामला बता दिया, फिर पुलिस ने मृतक की पत्नी को और प्रेमी के दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जिसमें एक नाबालिक भी है.
पति को शॉपिंग कराने के बहाने ले गई पत्नी
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि राहुल उर्फ गोल्डन की पत्नी ने अपने प्रेमी युवराज के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. इसे 12 तारीख को अंजाम देने के लिए. मृतक की पत्नी ने पति को सबसे पहले बहाने से बुरहानपुर शॉपिंग करने के लिए लेकर गई, फिर वापस लौटते समय उन्होंने ढाबे पर भोजन भी किया. मोटरसाइकिल से जैसे ही आगे बढ़े और इंदौर इच्छापुर हाईवे पर आईटीआई कॉलेज के पास ब्रेकर पर पत्नी ने अपनी चप्पल पैरों से निकाल दी और पति राहुल को बताया कि मेरी चप्पल गिर गई है.
प्रेमी के दोस्तों ने की हत्या
राहुल ने जैसे ही गाड़ी रोकी तभी उसी समय पत्नी के प्रेमी के दो दोस्त आ गए और राहुल को पीछे झाड़ियां में लेकर चले गए, जहां पत्नी ने सबसे पहले राहुल के सिर पर बियर की बोतल मारी. जिससे राहुल बेहोश हो गया और फिर पत्नी के प्रेमी युवराज के दोस्तों, जिसमें की एक नाबालिक भी शामिल है.
पुलिस ने चार को किया अरेस्ट
फिलहाल चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसमें एक आरोपी नाबालिक भी बताया जा रहा है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Watch Now:- Nation Mirror सरकार से करता है अपील ‘अवैध को करें वैध
Read More :- Delhi NEWS: दिल्ली सरकार ने मजदूरों को दी सौगात
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
