
Burhanpur mughal gold coin people dig field
Burhanpur mughal gold coin people dig field: अक्सर आपने देखा होगा की फिल्मों का असर आम जीवन पर बहुत पड़ता है। लेकिन MP के बुरहानपुर में तो फिल्म देखकर लोग खजाना ढुंढने लगे। देखते ही देखते ये इतना बढ़ गया की रातभर लोग टोर्च लेकर खजाना ढूंढ़ रहे है।
‘छावा’ से है कनेक्शन
बुरहानपुर में खजाना ढूंढने का कनेक्शन विक्की कौशल की फिल्म छावा से जुड़ा है। बुरहानपुर मुगलों की छावनी हुआ करता था, युद्द के बाद जब सैनिक आते तो, लूटे हुए खजाने को जमीन में गाड़ देते। छावा फिल्म में भी बुरहानपुर का जिक्र है..मूवी में दिखाया गया है की सोने के सिक्कों का खजाना बुरहानपुर में था।
Read More: Jabalpur Gang: ‘सुल्तान’ को भी चुरा ले गए
औरंगजेब युद्द में लूटे गए खजाने को यही रखा करता था। बस इसी को लेकर अपवाह फैली को लोगों ने शुरू कर दी मुगलों के खजाने की खौज।
Burhanpur mughal gold coin people dig field: शाम 7 बजे बाद शुरू होती है खजाने की खौज
सैकड़ों लोगों की भीड़ आधी रात में खजाने की तलाश कर रही है। लोगों के हाथों में फावड़ा, मेटल डिटेक्टर, और छलनी है। गांव वालों का कहना है शाम 7 बजे के बाद दूर दूर से लोग खुदाई करने पहुंच जाते है। दावा है की पहले भी यहां से लोगों को सोने को सिक्के मिल चुके है।
कुछ महीने पहले भी यहांसे ऐसी ही तस्वीरें सामने आई थी पर पुलिस से इससे इनकार कर दिया था लेकिन फिर वहीं सब शुरू हो गया है। और जहां ये खुदाई कर रहे है वो खेत हारून सेठ का है। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस खेतों में गई तो खेत में कई गड्डे मिले ।
Burhanpur mughal gold coin people dig field: फिलहाल जिस खेत में खुदाई हो रही थी उस जगह पुलिस के जवान तैनात कर दिए है।