Bumrah Test Retirement News: विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के बाद अब भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा संकेत दिया है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम जल्द ही इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जाएगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 सायकिल की शुरुआत मानी जा रही है। इस अहम सीरीज से पहले बुमराह का बयान सामने आया जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
“हर वक्त एक जैसी इंटेंसिटी से खेलना मुश्किल” – बुमराह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ ‘बियॉन्ड 23’ पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान बुमराह ने कहा कि ‘किसी भी खिलाड़ी के लिए लंबे समय तक हर फॉर्मेट में एक जैसी ऊर्जा के साथ खेलते रहना आसान नहीं होता।’
उन्होंने कहा –
“मैं कुछ समय से ऐसा कर रहा हूं, लेकिन आखिरकार आपको समझना होगा कि आपका शरीर किस दिशा में जा रहा है और कौन से टूर्नामेंट आपके लिए सबसे अहम हैं। इसलिए खिलाड़ियों को स्मार्ट और सेलेक्टिव होना पड़ेगा।”
“जब शरीर जवाब देना बंद कर देगा, वहीं से विदाई की शुरुआत होगी” – बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने साफ किया कि इस वक्त उनकी फिटनेस ठीक है, लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर कभी उन्हें ऐसा लगे कि शरीर अब प्रतिस्पर्धा के लायक नहीं रहा या क्रिकेट खेलने की इच्छा खत्म हो रही है, तो वे संन्यास का फैसला लेने में पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने कहा –
“मैं कभी ऐसा लक्ष्य तय नहीं करता कि मुझे इस आंकड़े तक पहुंचना है। मैं एक दिन में एक कदम आगे बढ़ता हूं। लेकिन जिस दिन मुझे लगेगा कि मेरी इच्छाशक्ति या शरीर साथ नहीं दे रहा, वही दिन मेरे लिए फैसला लेने का समय होगा।”

सभी पांच टेस्ट नहीं खेल पाएंगे बुमराह…
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे के सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी फिटनेस को देखते हुए उनका इस्तेमाल सीमित और रणनीतिक रूप से किया जाएगा, ताकि वे लंबे समय तक टीम के लिए योगदान दे सकें।
बीते दिन हुए मैच का हाल…
IPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से शिकस्त देकर क्वालीफायर-2 में प्रवेश कर लिया है। बतादे की न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 228 रन बनाए। टीम के लिए सबसे बड़ी पारी रोहित शर्मा ने खेली, जिन्होंने 9 चौके और 4 छक्के के साथ 50 गेंदों में 81 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया।
विराट ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का किया था ऐलान..
किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि- ‘टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।
सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही पर्सनल अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।’
उन्होंने आगे लिखा कि-
‘जैसे ही मैं इस फार्मेट से दूर होता हूं, यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है।
मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं – खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा।
मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।
#269, साइनिंग ऑफ।
🇮🇳❤️’
7 मई को रोहित शर्मा ने लिया था संयास…
IPL 2025 के बीच मुंबई टीम के प्लेयर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। इंग्लैंड के दौरे को लेकर काफी कयास लगाए जा रहें थे की हिटमैन को कप्तानी से हटा दिया जाएगा। लेकिन हिटमैन ने दौरे से पहले ही टी 20 टेस्ट मैच से संयास ले लिया।

सोशल मीडिया के जारिए हिटमैन ने दी जानकारी..
बीते दिन 7 मई 2025 को भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर जिन्हें लोग हिटमैन भी कहते है, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैडल पर स्टोरी पोस्ट कर संयास की जानकारी दी उन्होंने लिखा कि- “हैलो, मैं बस सभी फैंस को ये बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। इतने सालों से फैंस से मिलने वाले प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का शुक्रिया! मैं भारत के लिए अभी वनडे क्रिकेट खेलता रहूंगा।”

