
JAN SUNVAI

Buffalo theft case: अभी तक आपने इंसान के गुम होने की शिकायतें तो बहुत सुनी होगी लेकिन छतरपुर में एक अनोखा मामला सामने आया जहां भैंस के चोरी होने पर पशुपालक पांडे को लेकर पुलिस से शिकायत करने पहुंचा.
पांडे को लेकर शिकायत करने पहुंचा पशुपालक
मध्यप्रदेश के छतरपुर की एक महिला की भैंस चोरी होने के बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस भैंस को ढूंढ नहीं पाई. पीड़िता ने बताया कि मेरे दो छोटे बच्चे हैं जिनका भरण पोषण करने में ही मुझे परेशानी हो रही है. लगभग 15 से 20 दिन हो गए हैं. उसकी भैंस चोरी हो गई थी. उसे सिविल लाइन पुलिस अभी तक नहीं ढूंढ पाई. महिला ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है, साथ ही भैंस के बच्चे के खर्चे को उठाने की बात कही है.
181 पर भी की थी शिकायत
पीड़िता ने 181 पर भैंस ना मिलने की शिकायत भी कर दी. वहीं महिला ने बताया कि जो भैंस का बच्चा है उसको एक दिन में 4 से 5 लीटर दूध निप्पल के द्वारा पिलाया जा रहा है, क्योंकि भैंस का बच्चा छोटा है. उन्होंने कहा कि जब हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई तो हम अब अपनी समस्या को लेकर छतरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भैंस के बच्चे सहित आए हैं.
एसपी से गुहार
Buffalo theft case: पीड़िता ने कहा कि हमने भैंस चोरी होने की शिकायत पुलिस से की थी लेकिन पुलिस अभी तक भैंस को ढूंढ नहीं पाई है. ऐसे में उसके बच्चे को पालना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है. हम आज पुलिस अधीक्षक के ऑफिस में अपनी समस्या को लेकर आए हैं.
Watch Now:- Pradesh में 18 हजार स्कूल बंद होने की कगार पर ! | स्कूल संचालकों ने दिया धरना