अंतिम दिन ये दिग्गज नेता झोकेंगे ताकत

MP By Polls 2024: मध्यप्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा के रण में उपचुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. उपचुनाव के अंतिम दिन कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार कर अपनी ताकत झोंकेंगे.
MP By Polls 2024: आज धम जाएगा उपचुनाव का शोर
मध्य प्रदेश में 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, जहां प्रचार के लिए पहुंच रहे आज बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के लिए अपनी ताकत झोंकेंगे. मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव होना है.
MP By Polls 2024: विजयपुर और बुधनी इनके बीच टक्कर
मध्य प्रदेश के विजयपुर सीट से वन मंत्री रामनिवास रावत BJP से मैदान में हैं, तो उनके सामने कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया गया है. कांग्रेस से विधायक रहे रामनिवास रावत ने बीजेपी से जुड़ने के बाद इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद विजयपुर सीट पर रिक्त हो गया. वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सांसद चुने जाने के बाद बुधनी सीट रिक्त हो गया. बुधनी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से राजकुमार पटेल मैदान में हैं.
MP By Polls 2024: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विजयपुर में करेंगें चुनाव प्रचार
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कई दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव से लेकर BJP की कई बड़े नेताओं ने विजयपुर और बुधनी में कैंपेन कर रहे हैं. तो वहीं कांग्रेस से जीतू पटवारी और सचिन पायलट जैसे नेता विजयुपर में प्रचार किया है. प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी विजयपुर में अलग अलग जगहों पर चुनाव प्रचार में करेंगे.
MP By Polls 2024: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह बुधनी में करेंगे प्रचार
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी में पहुंचेंगे और बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अलग- अलग जगहों पर जनसभा और कार्यक्रम बैठकों में शामिल होंगे. जबकि बीते रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद बुधनी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे और बुधनी मेंअलग अलग जगहों पर प्रचार करते हुए नज़र आए थे.
