Budget session ruckus 2025 विपक्षी सांसद हथकड़ी लगाकर संसद पहुंचे
Budget session ruckus 2025 बजट सत्र के पांचवें दिन अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन के मुद्दे पर संसद में हंगामा हुआ। सुबह 11 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। वहीं, विपक्षी सांसदों ने ‘सरकार शर्म करो’ के नारे लगाए।
Budget session ruckus 2025 हथकड़ी पहनाकर पहुंचे विपक्षी सांसद
विपक्षी सांसदों ने हथकड़ी लगाकर संसद के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल को हथकड़ी लगाए देखा गया। इसके अलावा राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर समेत कई सांसदों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों के निर्वासन के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
निर्वासन के मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा
अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में भी हंगामा किया। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “यह विदेश नीति का मामला है, इस पर ज्यादा हंगामा करने की जरूरत नहीं है.” लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
