Budget Session 2025: अध्यक्ष धनखड़ ने ‘जय श्री राम’ के नारों से स्वागत किया
Budget Session 2025: संसद के मौजूदा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था, उसी दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था। 1 फरवरी को उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया। जिसमें लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई, वहीं राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए गए.
Budget Session 2025 महाकुंभ में हंगामा और मौत पर चर्चा की मांग
Budget Session 2025: लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही आज शोरगुल के साथ शुरू हुई। विपक्ष ने प्रयागराज महाकुंभ में तोड़फोड़ और मौतों पर चर्चा की मांग की। विपक्ष के कई सदस्य नारेबाजी कर रहे हैं। जिसके चलते सदन में हंगामा हो गया है।
Read More:- Budget 2025: पेट्रोल, मोबाइल, जिम के बिल के नाम पर नहीं बचेगा टैक्स!
Budget session 2025 लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी
Budget-session 2025 प्रश्नकाल शुरू होने के बाद भी विपक्षी सदस्यों ने चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की और नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सामने पहुंच गए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सांसदों से कहा, ‘क्या जनता ने आपको हंगामा करने के लिए चुना है?’
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष से प्रश्नकाल जारी रखने का आग्रह किया और कहा, “राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में इस पर भी चर्चा की है। धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आप इस विषय पर भी बोल सकते हैं। प्रश्नों का समय सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण समय है। इसे जारी रहने दो।
NATION MIRROR पर बोले रितेश मिश्रा NRI – साधन होगा तभी बिहार का विकास होगा |
‘जय श्री राम’ के नारों के साथ राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
Budget Session 2025: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष जगदीप धनखड़ सदन में दाखिल हुए और सदस्यों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए उनका अभिवादन किया।
