2025 का वार्षिक बजट 1 फरवरी हो पेश किया जायेगा जिससे हर मिडिल क्लास या यूँ कहें हर सैलरिड व्यक्तियों
की उम्मीदें जुड़ी रहती हैं और हर साल की तरह इस वर्ष भी लोग उम्मीद कर रहे हैं की इस बजट मे शायद सरकार
इनकम टैक्स की दरें कम करें ताकि दैनिक खर्च मे कुछ कमी आ सके और ज़्यादा बचत की गुंजाईश बन सके इन्ही
सब उम्मीदों को लेकर विस्तार मे आने वाले बजट से क्या अपेक्षा रहेगी इस पर लोगों की राय l
भविष्य की योजनाओं का आधार है बजट मिडिल क्लास परिवार इस बजट मे ऐसी घोषणाओं का इंतेज़ार कर रहा है की सरकार राहत दे जिससे आगामी वर्ष मे उनकी वित्तीय स्तिथि मे सुधार आये जिससे वो अपनी जीवन शैली मे सुधार ला सकें और उनका आर्थिक सामर्थ्य बढे और वो अपनी भविष्य की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिये अतिरिक्त फंड्स की बचत कर सकें l
इनकम टैक्स दरों मे कमी सैलरिड क्लास की सबसे महत्वपूर्ण अपेक्षा जो बजट 2025 से है की सरकार इनकम टैक्स की दरों मे कमी करें जिससे उनके हाथों मे खर्च करने के लिये ज़्यादा पैसे बचें रहें और उन्हें बचत और निवेश करने के अलावा ज़रूरत के
वस्तु खरीदने के लिये ज़्यादा पैसे मिल सके l
बढ़ती कीमतों से राहत मिडिल क्लास परिवार बढ़ती महंगाई के कारण और दैनिक खर्चो मे बढ़ोतरी के कारण बचत और निवेश दोनों ही करने मे अपने आपको मुश्किल मे फँसा हुआ पा रहा है और बजट 2025 से उम्मीद कर रहा है की सरकार दैनिक खर्चो को कम करने के उपाय पर विचार करेगी मूलतः हेल्थ केयर, शिक्षा, पेट्रोल डीज़ल की कीमतों मे कमी जैसी
चीज़ों मे राहत की उम्मीद की जा रही है l
स्टैण्डर्ड deduction और HRA मे छूट की लिमिट बढ़े मिडिल क्लास परिवार का सबसे बड़ा खर्चा होता है घर का मासिक किराया और घर का दैनिक खर्चा जिसमे उनके मासिक वेतन का बहुत बड़ा हिस्सा खर्च हो जाता है इसलिए आगामी बजट मे लोगों की अपेक्षा है की स्टैण्डर्ड deduction और HRA मे बढ़ोतरी हो जिससे लोगों को राहत मिल सके l
निवेश को मिले बढ़ावा सैलरिड क्लास सरकार से अपेक्षा कर रहा है की टैक्स बचत निवेश को बढ़ाने के लिये सरकार कुछ घोषणाएँ करें जिसमे विशेषकर रिटायरमेंट बचत योजना, हेल्थ केयर और शिक्षा मे निवेश ने लिये टैक्स मे अतिरिक्त बचत ताकि
मिडिल क्लास परिवार को अपने भविष्य को सुरक्षित करने का अतिरिक्त मौका मिल सके l
ऑफॉर्डबल हाउसिंग योजना सरकार गरीबों को तो मुफ्त घर देने की योजना देती है लेकिन मिडिल क्लास परिवार को सरकार की तरफ से ऐसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जबकि सैलरिड व्यक्ति ही सरकार को सबसे ज़्यादा टैक्स देता है तो मिडिल क्लास परिवार सरकार से यह उम्मीद कर रहा है की होम लोन सस्ता हो और सरकार ऑफॉर्डबल हाउसिंग को बढ़ावा दे ताकि
मिडिल क्लास परिवार के अपने घर का सपना साकार हो।
