BSF Jawan Abducted at India Bangladesh Border: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों के लिए घनी धुंध एक बार फिर बड़ी चुनौती बन गई. शनिवार तड़के पश्चिम बंगाल के कोचबिहार जिले में ऐसा ही एक गंभीर मामला सामने आया. बांग्लादेशी गौ-तस्करों ने मौके का फायदा उठाकर सीमा सुरक्षा बल के एक जवान का अपहरण कर लिया ।
Read More:- इलॉन मस्क की दौलत: 4 दिन में इतना पैसा कि पाकिस्तान-श्रीलंका की GDP से ज्यादा
घटना मेखलीगंज इलाके की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुबह करीब 4:45 बजे हुई. उस वक्त इलाके में इतनी घनी धुंध थी कि कुछ मीटर दूर देख पाना भी मुश्किल हो रहा था । इसी का फायदा उठाकर कुछ तस्कर भारतीय सीमा में घुस आए और BSF जवान को अपने साथ खींच ले गए।
जवान की पहचान और तैनाती
BSF सूत्रों के अनुसार, अपहृत जवान का नाम बेद प्रकाश है. वे BSF की 174वीं बटालियन में तैनात हैं और अर्जुन कैंप से जुड़े हुए हैं. नियमित गश्त के दौरान ही यह घटना हुई, जब अचानक तस्करों ने उन्हें घेर लिया । हालांकि हालात गंभीर थे लेकिन राहत की बात यह रही कि जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं कुछ ही समय बाद तस्करों ने उन्हें बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड यानी BGB के हवाले कर दिया।
BSF Jawan Abducted at India Bangladesh Border: बातचीत के बाद वापसी की प्रक्रिया शुरू
घटना की सूचना मिलते ही BSF के वरिष्ठ अधिकारी हरकत में आ गए । भारत और बांग्लादेश की सीमा सुरक्षा एजेंसियों के बीच तुरंत संपर्क स्थापित किया गया. दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद जवान को भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है BSF सूत्रों का कहना है कि घटना की आंतरिक समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ने पर गश्त के तरीकों में बदलाव किया जाएगा।
Visit This: घोड़े की नाल की अंगूठी किन लोगों को करना चाहिए धारण!
