
Bhopal murder:
चिनार बिल्डिंग के नीचे की घटना
Bhopal murder: खबर राजधानी भोपाल से है जहां…
गौतम नगर थाना इलाके मे एक युवक की पत्थर से सिर कुचल कर नृशस हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है…
बतादें कि मर्डर चिनार बिल्डिंग के नीचे फुटपाथ पर की गयी है…
जानकारी के मुताबिक युवक कबाड़ देने का काम करता था….
तो रात में फुटपाथ पर ही सो जाता था वह विदिशा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।
फुटफाथ पर रहता था मृतक
हालांकि पुलिस ने उसकी पहचान वसीम खान के रूप में कर ली है….
पुलिस का कहना है कि पहले वह अपनी पत्नी के साथ रहता था लेकिन पिछले आठ नौ महीने से वह अकेले ही फुटपाथ पर रह रहा था…
और नशा करने का आदी था किसी अज्ञात बदमाश ने सिर कुचलकर उसकी हत्या को अंजाम दिया है।
read more: मुरैना में दो युवकों ने सुसाइड
मामले की जांच में जुटी पुलिस

Bhopal murder: हालांकि आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस हत्यारे को तलाश रही है पुलिस का अनुमान है कि शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
watch now: Shahdol News : ब्यौहारी के आदिवासी मांग रहे हक | मूकदर्शक बनकर बैठा प्रशासन