भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 405 रन है. स्टम्प्स के समय एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क सात रन पर नाबाद लौटे. इससे पहले ट्रेविस हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रनों की पारी खेली. स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 10वां और करियर में 33वां शतक लगाया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 72 रन देकर पांच विकेट झटके.
brisbane test: ट्रेविस हेड के बाद स्टीव स्मिथ ने भी ब्रिसबेन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया। स्मिथ ने 185 गेंदों में शतक जड़ा, जिसमें 12 चौके शामिल थे। यह उनके टेस्ट करियर का 33वां और भारत के खिलाफ 10वां शतक है। स्मिथ ने जून 2023 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट में तीन अंकों का आंकड़ा छुआ है।
brisbane test: लंबे अंतराल के बाद शतक
स्टीव स्मिथ करीब डेढ़ साल से टेस्ट मैचों में शतक से दूर थे। लेकिन ब्रिसबेन टेस्ट में उन्होंने इस सूखे को खत्म कर दिया। उनकी यह पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई, क्योंकि वह मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करने उतरे थे।
brisbane test: स्मिथ की धैर्यपूर्ण शुरुआत
स्मिथ चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए, जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर केवल 38 रन पर 2 विकेट था। उन्होंने पहले दो सेशन में संयम दिखाते हुए क्रीज पर जमने का प्रयास किया। भारतीय गेंदबाजों के सटीक लाइन और लेंथ के बावजूद स्मिथ ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए एक छोर संभाले रखा।
तीसरे सेशन में आक्रामक अंदाज
दूसरे दिन के तीसरे सेशन में स्मिथ ने अपनी पारी में गियर बदला और भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो गए। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
स्टीव स्मिथ की यह शतकीय पारी ऑस्ट्रेलियाई पारी की रीढ़ साबित हुई और उन्होंने दिखा दिया कि क्यों उन्हें आधुनिक क्रिकेट का सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज माना जाता है। अब भारतीय गेंदबाजों को तीसरे दिन वापसी करने की चुनौती होगी।
