
Bhind जिले में बाढ़ ने दिखाया रौद्र रूप, सिंध कुंवारी, बेसली झिलमिल नदी उफान पर, जिले के देहात एवं भारौली थाना क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव डूबे, बेसली नदी ने भी दिखाया रोद्र रूप, बेसली नदी से बबेड़ी एवं भारौली पंचायत के करीब एक दर्जन से अधिक गांव हुए प्रभावित। भिंड भारौली मार्ग पर वैसली नदी पर बनू पुल के 5 फीट ऊपर से निकल रहा पानी, मार्ग हुआ अवरूद्ध ,करीब एक सैकड़ा से अधिक गांव का संपर्क टूटा और बिजली सप्लाई भी हुई ठप्प। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का कार्य जारी, मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन,बबेड़ी पंचायतके सरपंच पुत्र कौशलेंद्र राजावत ने बताया कि उनकी पंचायत में डूब वाले गांव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पंहुचा कर उनके खाने-पीने का इंतजाम किया जा रहा है भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं एसपी डॉ असित यादव भी नजर बनाए रखे हुए हैं मगर लोगों का कहना है कि दुख की घड़ी में उनके बीच अभी तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा है।
